ETV Bharat / sitara

सेलेना गोमेज होस्ट करेंगी नया कुकिंग शो - सेलेना गोमेज कुकिंग शो होस्ट

पॉपस्टार सेलेना गोमेज के बारे में सभी जानते हैं कि वह खाने की कितनी बड़ी शौकिन हैं और अब वह नए कुकिंग शो को होस्ट करने वाली हैं. 10 एपिसोड्स की सीरीज में गायिका अलग-अलग मास्टर शेफ से मुलाकात करेंगी.

selena gomez, ETVbharat
सेलेना गोमेज होस्ट करेंगी नया कुकिंग शो
author img

By

Published : May 6, 2020, 9:40 AM IST

वॉशिंगटनः सिंगर सेलेना गोमेज आगामी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स के लिए नई कुकिंग सीरीज होस्ट करने वाली हैं.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट् के अनुसार गोमेज ने कहा, 'मैं खाने के लिए अपना प्यार हमेशा दिखाती रहती हूं. मेरा ख्याल है मुझे सैंकड़ों बार इंटरव्यू में पूछा गया है कि अगर मैं किसी और करियर को चुनती, तो वह क्या होता और मैंने हमेशा इसका जवाब दिया है शेफ.'

27 वर्षीय गायिका ने आगे कहा, 'हालांकि मैंने कोई निश्चित ट्रेनिंग तो नहीं की है.. जैसा कि बहुत से लोग करते हैं घर पर जब भी होती हूं तो ज्यादातर कुकिंग करती हूं और किचन में नए एक्सपेरिमेंट भी.'

नई कुकिंग सीरीज 10 एपिसोड्स की होगी, जिसके हर एपिसोड में गोमेज के साथ कोई अन्य मास्टर शेफ नजर आएंगे. इसके साथ ही कुकिंग सीखने की मुश्किलों के बारे में भी बताया जाएगा.

'डांस अगेन' सिंगर अपनी कंपनी जूली मून प्रोडक्शन्स के जरिए इस सीरीज की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी बनने वाली हैं.

पढ़ें- टॉम क्रूज, इलॉन मस्क के 'स्पेसएक्स' के साथ शूटिंग के लिए कर रहे हैं काम

वॉर्नरमीडिया एंटरटेनमेंट की तरफ से पेश की जा रही सीरीज 27 मई को यूएस में एचबीओ मैक्स स्ट्रीमिंग सर्विस पर डेब्यू करेगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः सिंगर सेलेना गोमेज आगामी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स के लिए नई कुकिंग सीरीज होस्ट करने वाली हैं.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट् के अनुसार गोमेज ने कहा, 'मैं खाने के लिए अपना प्यार हमेशा दिखाती रहती हूं. मेरा ख्याल है मुझे सैंकड़ों बार इंटरव्यू में पूछा गया है कि अगर मैं किसी और करियर को चुनती, तो वह क्या होता और मैंने हमेशा इसका जवाब दिया है शेफ.'

27 वर्षीय गायिका ने आगे कहा, 'हालांकि मैंने कोई निश्चित ट्रेनिंग तो नहीं की है.. जैसा कि बहुत से लोग करते हैं घर पर जब भी होती हूं तो ज्यादातर कुकिंग करती हूं और किचन में नए एक्सपेरिमेंट भी.'

नई कुकिंग सीरीज 10 एपिसोड्स की होगी, जिसके हर एपिसोड में गोमेज के साथ कोई अन्य मास्टर शेफ नजर आएंगे. इसके साथ ही कुकिंग सीखने की मुश्किलों के बारे में भी बताया जाएगा.

'डांस अगेन' सिंगर अपनी कंपनी जूली मून प्रोडक्शन्स के जरिए इस सीरीज की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी बनने वाली हैं.

पढ़ें- टॉम क्रूज, इलॉन मस्क के 'स्पेसएक्स' के साथ शूटिंग के लिए कर रहे हैं काम

वॉर्नरमीडिया एंटरटेनमेंट की तरफ से पेश की जा रही सीरीज 27 मई को यूएस में एचबीओ मैक्स स्ट्रीमिंग सर्विस पर डेब्यू करेगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.