लॉस एंजेलिसः रॉबर्ट डी नीरो ने रविवार को आयोजित स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड(एसएजी) अवॉर्ड्स में ऑस्कर नॉमिनेशन न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
76 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि 'अवॉर्ड बहुत बड़ा सम्मान है.'
लेजेंडरी अभिनेता से जब पूछा गया कि उनके जीवन भर के काम ने एक्टिंग के क्राफ्ट को क्या दिया, तो डी नीरो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्होंने एक्टर्स, नए एक्टर्स, आमतौर पर लोगों के लिए और फैंस के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया है.
'गॉडफादर पार्ट 2' और 'रेजिंग बुल' के लिए ऑस्कर्स जीतने वाले डी नीरो को आखिरी बार हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड में 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' के लिए नॉमिनेट किया गया था.
हालांकि निर्देशक मार्टिन स्कॉरसीज और अभिनेता के 'आईरिशमैन' को-स्टार्स को ऑस्कर नॉमिनेशन्स मिले, लेकिन रॉबर्ट डी नीरो को नहीं.
पढ़ें- सेलेना गोमेज का नया म्यूजिक वीडियो 'रेयर', सिंगर ने शेयर की ये स्पेशल फोटोज
एसएजी अवॉर्ड्स के सिल्वर कार्पेट इवेंट पर, डी नीरो ने कहा कि वह 'बस बहुत खुश हैं कि फिल्म को लोगों ने इतना सराहा.'
'और बाकी सभी लोग जो फिल्म में नॉमिनेट हुए हैं, मेरे साथी एक्टर्स, जो पेस्की, एल पचीनो और मार्टी को डायरेक्टर के लिए और फिल्म को खुद भी नॉमिनेशन मिला है-- यह बहुत अच्छा है.'
अभिनेता ने कहा, 'मैं कई निर्माताओं में से एक हूं और मुझे इस पर गर्व है.'
जब डी नीरो से पूछा गया कि इस साल ऑस्कर में उनकी अनदेखी हुई है, तो साथी हॉलीवुड लेजेंड एलन आर्किन ने बीच में कहा, 'इस जीवन में 10 मिनट भी इनकी अनदेखी नहीं की गई है.'
85 वर्षीय आर्किन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इनके पास सॉरी फील करने के लिए कुछ भी नहीं है.'
इनपुट्स- एपीटीएन