लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की पत्नी और अभिनेत्री रीटा विल्सन कोविड-19 सर्वाइवर होने का जश्न मना रही हैं.
गौरतलब है कि दोनों कोविड-19 को मात देने के बाद घर वापसी कर चुके हैं.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रीटा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से रविवार को बताया, 'वह इस जिंदगी की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं, जिसे भगवान ने उन्हें आशीर्वाद के रूप में दिया है और उनका स्वास्थ्य लगातार बेहतर हो रहा है, यहां तक कि एक कोविड-19 सर्वाइवर होने के बाद भी.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विल्सन के अनुसार, उनके लिए 29 मार्च खास दिन था, क्योंकि वह उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया था.
टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन को ऑस्ट्रेलिया में इस जानलेवा वायरस से संक्रमण हुआ था. टॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की थी. अभिनेता वहां बाज़ लुहरमैन की आगामी एल्विस प्रेस्ली बायोपिक के लिए शूट कर रहे थे.
इसके बाद उन्हें करीब दो हफ्ते इलाज के दौरान आइसोलेशन में रखा गया. फिर बीते दिनों खबर आई कि कपल को लॉस एंजेलिस में स्पॉट किया गया है.
टॉम और रीटा की तरह ही 'क्वाटंम ऑफ सोलेस' अभिनेत्री वोल्गा कुरिलेन्को ने कोरोना का इलाज कराया और करीब एक हफ्ते बाद अपने ठीक होने की खबर सोशल मीडिया पर दी.
पढ़ें- टॉम हैंक्स-रीटा विल्सन कोरोना के इलाज के बाद लौटे लॉस एंजेलिस
फिलहाल रैपर स्कारफेस, अभिनेता इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना समेत अन्य सेलेब्स कोरोना से जूझ रहे हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)