ETV Bharat / sitara

'वाइल्ड' की शूटिंग से पहले डर और घबराहट का किया सामना : वीदरस्पून - Reese Witherspoon wild

हॉलीवुड अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून ने 2014 में आई फिल्म 'वाइल्ड' को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि शूटिंग से पहले उन्हें बेहद डर लगता था और घबराहट होती थी.

reese witherspoon
reese witherspoon
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:46 PM IST

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून ने खुलासा किया है कि उनकी 2014 में आई फिल्म 'वाइल्ड' की शूटिंग से पहले उन्हें बेहद डर लगता था और घबराहट होती थी.

45 वर्षीय अदाकारा ने इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक जीन-मार्क वैली के साथ काम किया था. इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था. यह फिल्म 2012 में लेखक चेरिल स्ट्रायड द्वारा लिखे गए संस्मरण पर आधारित थी. इस संस्मरण में चेरिल ने पैसिफिक क्रेस्ट ट्रेकिंग रूट के आस-पास अपनी 1100 मील लंबी यात्रा का उल्लेख किया है, जिसमें उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

एक पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में वीदरस्पून ने खुलासा किया कि डर और घबराहट से निपटने के लिए उन्होंने सम्मोहन पद्धति का सहारा लिया था. अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से करीब तीन सप्ताह पहले उन्हें बेहद डर और घबराहट हुआ करती थी. दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, 'कई पहलू हैं, जिसके कारण मुझे डर और घबराहट हुआ करती थी. फिल्म में नग्नता, कामुकता और मादक पदार्थ का उपयोग समेत कैमरे के सामने अकेले रहना जैसे कई पहलू थे, जिसके कारण मुझे डर और घबराहट हुआ करती थी.'

पढ़ें :- हेनरी गोल्डिंग सेट पर वापस आकर खुश, 'स्नेक आइज' की रिलीज के लिए उत्साहित

गौरतलब है कि 'वाइल्ड' को वैश्विक स्तर पर खूब सराहना मिली थी. इसके लिए वीदरस्पून को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री रीज़ विदरस्पून ने खुलासा किया है कि उनकी 2014 में आई फिल्म 'वाइल्ड' की शूटिंग से पहले उन्हें बेहद डर लगता था और घबराहट होती थी.

45 वर्षीय अदाकारा ने इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक जीन-मार्क वैली के साथ काम किया था. इस फिल्म को समीक्षकों ने काफी सराहा था. यह फिल्म 2012 में लेखक चेरिल स्ट्रायड द्वारा लिखे गए संस्मरण पर आधारित थी. इस संस्मरण में चेरिल ने पैसिफिक क्रेस्ट ट्रेकिंग रूट के आस-पास अपनी 1100 मील लंबी यात्रा का उल्लेख किया है, जिसमें उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

एक पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में वीदरस्पून ने खुलासा किया कि डर और घबराहट से निपटने के लिए उन्होंने सम्मोहन पद्धति का सहारा लिया था. अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से करीब तीन सप्ताह पहले उन्हें बेहद डर और घबराहट हुआ करती थी. दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, 'कई पहलू हैं, जिसके कारण मुझे डर और घबराहट हुआ करती थी. फिल्म में नग्नता, कामुकता और मादक पदार्थ का उपयोग समेत कैमरे के सामने अकेले रहना जैसे कई पहलू थे, जिसके कारण मुझे डर और घबराहट हुआ करती थी.'

पढ़ें :- हेनरी गोल्डिंग सेट पर वापस आकर खुश, 'स्नेक आइज' की रिलीज के लिए उत्साहित

गौरतलब है कि 'वाइल्ड' को वैश्विक स्तर पर खूब सराहना मिली थी. इसके लिए वीदरस्पून को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.