ETV Bharat / sitara

रैपर स्कारफेस हुए कोरोना पॉजिटिव, लाइव वीडियो में किया खुलासा - रैपर स्कारफेस कोरोना पॉजिटिव

कई नामचीन हॉलीवुड सितारों के बाद अब अमेरिकी रैपर स्कारफेस भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. रैपर ने अपने बैंड के साथी वीली डी के साथ यूट्बूय पर किए गए लाइवस्ट्रीम में इस बात का खुलासा किया.

ETVbharat
रैपर स्कारफेस हुए कोरोना पॉजिटिव, लाइव वीडियो में किया खुलासा
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 3:45 PM IST

वॉशिंगटनः हॉस्टन के रैपर स्कारफेस कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में नया नाम है.

गेटो बॉयज रैपर स्कारफेस ने गुरूवार को अपने बैंड के साथी विली डी (Willie D) के साथ यूट्यूब पर किए एक लाइवस्ट्रीम के जरिए इस बात का खुलासा किया.

रैपर ने बताया कि वह कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और उसी वजह से वह सौशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं.

स्कारफेस ने वीडियो में विली को बताया, 'तुम्हें पता है, इसी तरह तीन हफ्ते गुजरे हैं, विल. यह सबसे खराब चीज है जो मैंने जिंदगी में झेली है. मैं उस जगह पर हूं जहां मुझे लग रहा है कि मैं बस मरने वाला हूं, भाई. मेरे पेट में खाना नहीं है.'

ETVbharat
रैपर स्कारफेस हुए कोरोना पॉजिटिव, लाइव वीडियो में किया खुलासा

अमेरिकन रैपर ने लोगों से इस वायरस को गंभीरता से निपटने की अपील की. उन्होंने कहा, 'यह फेक नहीं है, और इसे गंभीरता से लीजिए.'

पढ़ें- अभिनेत्री लौरा बेल बंडी हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टा वीडियो शेयर कर दी जानकारी

रैपर से पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले हॉलीवुड सितारों में अभिनेत्री लौरा बेल बंडी, 'ब्रॉडवे' स्टार आरोन ट्वीएट, अभिनेत्री डेबी मज़ार, स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्लेसिडो, हार्वे वेंस्टीन, इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना, टीवी होस्ट एंडी कोहेन और कोल्टन अंडरवुड आदि का नाम शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

वॉशिंगटनः हॉस्टन के रैपर स्कारफेस कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में नया नाम है.

गेटो बॉयज रैपर स्कारफेस ने गुरूवार को अपने बैंड के साथी विली डी (Willie D) के साथ यूट्यूब पर किए एक लाइवस्ट्रीम के जरिए इस बात का खुलासा किया.

रैपर ने बताया कि वह कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और उसी वजह से वह सौशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं.

स्कारफेस ने वीडियो में विली को बताया, 'तुम्हें पता है, इसी तरह तीन हफ्ते गुजरे हैं, विल. यह सबसे खराब चीज है जो मैंने जिंदगी में झेली है. मैं उस जगह पर हूं जहां मुझे लग रहा है कि मैं बस मरने वाला हूं, भाई. मेरे पेट में खाना नहीं है.'

ETVbharat
रैपर स्कारफेस हुए कोरोना पॉजिटिव, लाइव वीडियो में किया खुलासा

अमेरिकन रैपर ने लोगों से इस वायरस को गंभीरता से निपटने की अपील की. उन्होंने कहा, 'यह फेक नहीं है, और इसे गंभीरता से लीजिए.'

पढ़ें- अभिनेत्री लौरा बेल बंडी हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टा वीडियो शेयर कर दी जानकारी

रैपर से पहले कोरोना से संक्रमित होने वाले हॉलीवुड सितारों में अभिनेत्री लौरा बेल बंडी, 'ब्रॉडवे' स्टार आरोन ट्वीएट, अभिनेत्री डेबी मज़ार, स्पेनिश ओपेरा सिंगर प्लेसिडो, हार्वे वेंस्टीन, इदरिस एल्बा और उनकी पत्नी सबरीना, टीवी होस्ट एंडी कोहेन और कोल्टन अंडरवुड आदि का नाम शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.