लॉस एंजेलिसः मॉडल ऐशले ग्राहम, जो जल्द ही मां बनने वाली हैं, उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को शुक्रिया जरा अलग अंदाज में कहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी बम्प को दर्शाते हुए न्यूड सेल्फी पोस्ट की.
मॉडल ने फोटो को कैप्शन दिया. 'हैप्पी थैंक्सगिविंग'. ऐशले ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उन्होंने मिरर सेल्फी में अपना बड़ा सा बेबी बम्प शो किया है, उन्होंने एक हाथ में अपने फोन को पकड़ा हुआ है और एक हाथ से अपने नंगे स्तन को छुपा रहीं हैं.
ऐशले और उनके वीडियोग्राफर पति जस्टिन इरविनिस जनवरी में बेबी चाइल्ड की उम्मीद कर रहें हैं. कपल ने अपनी नौवीं वेंडिंग एनिवर्सरी पर बीते अगस्त में प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी.
पढ़ें- बिग बी ने 'भूतनाथ रिटर्न्स' को-एक्टर ऊषा जाधव को IFFI में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई
32 वर्षीय ग्राहम को 2000 के शुरूआती दशक में प्रसिद्धि मिली थी, वे दुनिया में सबसे खास प्लस साइज्ड मॉडल के रूप में मशहूर थीं. 2001 में उन्हें विल्हेल्मिया मॉडल्स द्वारा साइन किया गया और दो साल बाद फॉर्ड मॉडल्स ने इनके साथ कॉन्ट्रेक्ट किया.
यह बॉडी पॉजिटिविटी और हैल्थ आंदलोन में हमेशा आगे रहीं हैं. 2016 में, ग्राहम पहली 16 साइज मॉडल बनीं जिन्हें स्पोर्ट्स इल्सट्रेटेड स्विमसूट एडिशन के कवर पर प्रदर्शित किया गया.
वुमन मैग्जीन ग्लैमर ने कहा कि ग्राहम का स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड कवर को इसलिए लॉन्च किया गया था ताकि मेनस्ट्रीम में साइज के स्वीकार को बढ़ावा दिया जा सके.
ग्राहम जस्टिन से 2009 में मिलीं और उन्होंने दो साल बाद शादी कर ली. और फाइनली, 9 साल बाद इसी अगस्त में कपल ने अपने चाइल्ड के बारे में उनाउंसमेंट की.
इनपुट्स- आईएएनएस