ETV Bharat / sitara

सोचा नहीं था दुनिया की हाईएस्ट पेड महिला डीजे बन जाऊंगी : पेरिस हिल्टन

अमेरिकन ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल पेरिस हिल्टन (American Actress, Singer and Model Paris Hilton) ने डीजेइंग (DJ) के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की है. तस्वीर में पेरिस इलेक्ट्रिक ब्लू आउटफिट, सनग्लासेस और ईयरफोन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पेरिस हिल्टन
पेरिस हिल्टन
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 7:11 PM IST

लॉस एंजेलिस : अमेरिकन ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल पेरिस हिल्टन (American Actress, Singer, Model Paris Hilton) ने डीजेइंग (DJ) के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बस अपने जुनून का अनुसरण किया. म्यूजिक प्ले करना और परफॉर्मेंस करना हमेशा से ही उनका सुपरपावर रहा है.

भारतीय समयानुसार पेरिस ने शनिवार देर रात को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह क्लब में म्यूजिक प्ले करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में पेरिस इलेक्ट्रिक ब्लू आउटफिट, सनग्लासेस और ईयरफोन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये मेरा सुपरपावर रहा है : पेरिस

तस्वीर के साथ में वह लिखती हैं, 'जब मैंने पहली बार डीजे सीखने का फैसला लिया था, तब मैने अपने जुनून, म्यूजिक के लिए मेरे प्यार के चलते ऐसा किया था. मैं महसूस कर सकती थी कि मैं अपने एक कमरे को अपनी एनर्जी से रोशन कर देने में सक्षम हूं. म्यूजिक प्ले करना और परफॉर्म करना हमेशा से मेरा सुपरपावर रहा है.'

ये भी पढ़ें : पॉल मेकार्टनी अपनी पत्नी के आंसू रोकने के लिए प्याज काटते थे

वह आगे लिखती हैं, 'मुझे नहीं पता था कि मैं दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला डीजे बन जाऊंगी या दुनिया भर में डीजेइंग करूंगी. अपनी हर परफॉर्मेंस के साथ मुझे स्टेज पर अपनी पहचान छोड़ जाना पसंद है.'

(आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अमेरिकन ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल पेरिस हिल्टन (American Actress, Singer, Model Paris Hilton) ने डीजेइंग (DJ) के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बस अपने जुनून का अनुसरण किया. म्यूजिक प्ले करना और परफॉर्मेंस करना हमेशा से ही उनका सुपरपावर रहा है.

भारतीय समयानुसार पेरिस ने शनिवार देर रात को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह क्लब में म्यूजिक प्ले करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में पेरिस इलेक्ट्रिक ब्लू आउटफिट, सनग्लासेस और ईयरफोन के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ये मेरा सुपरपावर रहा है : पेरिस

तस्वीर के साथ में वह लिखती हैं, 'जब मैंने पहली बार डीजे सीखने का फैसला लिया था, तब मैने अपने जुनून, म्यूजिक के लिए मेरे प्यार के चलते ऐसा किया था. मैं महसूस कर सकती थी कि मैं अपने एक कमरे को अपनी एनर्जी से रोशन कर देने में सक्षम हूं. म्यूजिक प्ले करना और परफॉर्म करना हमेशा से मेरा सुपरपावर रहा है.'

ये भी पढ़ें : पॉल मेकार्टनी अपनी पत्नी के आंसू रोकने के लिए प्याज काटते थे

वह आगे लिखती हैं, 'मुझे नहीं पता था कि मैं दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला डीजे बन जाऊंगी या दुनिया भर में डीजेइंग करूंगी. अपनी हर परफॉर्मेंस के साथ मुझे स्टेज पर अपनी पहचान छोड़ जाना पसंद है.'

(आईएएनएस)

For All Latest Updates

TAGGED:

blank
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.