लॉस एंजेलिसः दक्षिण कोरियाई फिल्म निर्माता बोंग जून-हो ऐसे दूसरे निर्देशक बन गए हैं, जिन्हें फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. साल 2018 में अल्फोंसो कुआरोन को यह अवॉर्ड मिला था.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 92वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह के दौरान रविवार की रात बोंग को 'पैरासाइट' के लिए यह सम्मान दिया गया. उनके अलावा इस कैटेगरी में क्वेंटिन टारनटिनो (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड), टॉड फिलिप्स (जोकर) और सैम मेंडेस (1917) जैसे निर्देशक नॉमिनेट थे.
बोंग ने अपनी अवॉर्ड स्पीच में दिग्गज हॉलीवुड निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेसे का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जब वे युवा थे, तब वह (मार्टिन) मेरे दिल की गहराई में उतर गए थे. साथ ही बोंग ने स्कोर्सेसे के कथन 'सबसे अधिक व्यक्तिगत, सबसे ज्यादा रचनात्मक है' को भी दोहराया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं उन्होंने टारनटिनो को भी बेहतरीन काम के लिए सराहा और कहा, 'क्वेंटिन, मुझे तुमसे प्यार है.'
पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में इन्होंने जीते खिताब
इसके अलावा फिल्म 'पैरासाइट' में बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए भी बोंग को ऑस्कर मिला है.
फिल्म ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भी जीत हासिल की और फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के अन्य नॉमिनेशन्स को हराया. इस कैटेगरी को पहले बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फीचर फिल्म कहा जाता था.
-
#Oscars Moment: Bong Joon Ho accepts the Oscar for Best Directing for @ParasiteMovie. pic.twitter.com/b7t6bYGdzw
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Oscars Moment: Bong Joon Ho accepts the Oscar for Best Directing for @ParasiteMovie. pic.twitter.com/b7t6bYGdzw
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020#Oscars Moment: Bong Joon Ho accepts the Oscar for Best Directing for @ParasiteMovie. pic.twitter.com/b7t6bYGdzw
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
वहीं बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड लेते हुए बोंग ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर अवॉर्ड पाने के बाद मैंने सोचा कि आज का काम पूरा हो चुका है. मैं आराम करने के लिए तैयार हो गया था.'
इनपुट्स- आईएएनएस)