ETV Bharat / sitara

मुझे खुद को छिपाकर रखना आता है : ऑरलैंडो ब्लूम

हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम का कहना है कि जब वह अपनी उम्र के बीसवें पड़ाव में तब उन्हें लोगों की नजरों में आना पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने खुद को छिपाना सीख लिया.

Orlando Bloom: I got good at hiding myself
मुझे खुद को छिपाकर रखना आता है : ऑरलैंडो ब्लूम
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:32 PM IST

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम का कहना है कि जब उनकी उम्र बीस के दशक में थी, तभी से उन्होंने खुद को लोगों की नजरों से दूर रखना सीख लिया था. 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' से मशहूर हुए अभिनेता का कहना है कि लोगों के बीच उन्हें लेकर काफी चर्चाएं थीं और तभी उन्होंने खुद को इन सबसे दूर रखना सीख लिया था.

पढ़ें : मेरे बच्चे चाहते हैं कि मैं नासमझ दिखूं : जेनिफर गार्नर

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लूम ने बिग इश्यू मैगजीन को बताया, 'उस दौरान शोहरत के लिए खुद को तैयार करने के संदर्भ में मैं चीजों को गंभीरता से लेने से बचता था. जिंदगी अपनी शर्त पर खुलकर जीता था. जब मेरी उम्र बीस के दशक में थी, उस दौरान भले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम का चलन नहीं था, लेकिन फिर भी मुझे लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं थी. मैंने इन सबसे खुद को दूर रखना सीख लिया था क्योंकि हमेशा लोगों की नजरों में आए बगैर मैं खुलकर जीना चाहता था.'

पढ़ें : यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रैपर टीआई, 'एंट मैन 3' में नहीं आएंगे नजर

आज के युवा कलाकारों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बस यही कहूंगा कि चीजों की सराहना करें, इसका आनंद लें. हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि आज का न्यूजपेपर कल कोई काम का नहीं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड स्टार ऑरलैंडो ब्लूम का कहना है कि जब उनकी उम्र बीस के दशक में थी, तभी से उन्होंने खुद को लोगों की नजरों से दूर रखना सीख लिया था. 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' से मशहूर हुए अभिनेता का कहना है कि लोगों के बीच उन्हें लेकर काफी चर्चाएं थीं और तभी उन्होंने खुद को इन सबसे दूर रखना सीख लिया था.

पढ़ें : मेरे बच्चे चाहते हैं कि मैं नासमझ दिखूं : जेनिफर गार्नर

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लूम ने बिग इश्यू मैगजीन को बताया, 'उस दौरान शोहरत के लिए खुद को तैयार करने के संदर्भ में मैं चीजों को गंभीरता से लेने से बचता था. जिंदगी अपनी शर्त पर खुलकर जीता था. जब मेरी उम्र बीस के दशक में थी, उस दौरान भले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम का चलन नहीं था, लेकिन फिर भी मुझे लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं थी. मैंने इन सबसे खुद को दूर रखना सीख लिया था क्योंकि हमेशा लोगों की नजरों में आए बगैर मैं खुलकर जीना चाहता था.'

पढ़ें : यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे रैपर टीआई, 'एंट मैन 3' में नहीं आएंगे नजर

आज के युवा कलाकारों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बस यही कहूंगा कि चीजों की सराहना करें, इसका आनंद लें. हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि आज का न्यूजपेपर कल कोई काम का नहीं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.