ETV Bharat / sitara

ओपरा विनफ्रे करेंगी चर्चा, कोविड-19 का अश्वेत अमेरिका पर इतना घातक प्रभाव क्यों? - ओपरा विनफ्रे अश्वेत अमेरिका कोविड-19 प्रभाव

'ओपरा टॉक्स कोविड-19' का आगामी एपिसोड इस घातक वायरस और "अश्वेत अमेरिका" पर इसके प्रभावों पर आधारित होगा. जिसमें टॉक शो की मेजबान-निर्माता ओपरा विनफ्रे कोविड-19 महामारी के अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय पर प्रभाव डालने वाले मुद्दों पर बात करती नजर आएंगी.

Oprah Winfrey COVID-19 impact
Oprah Winfrey COVID-19 impact
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:51 AM IST

लॉस एंजेलिस: टॉक शो की मेजबान-निर्माता और परोपकारी ओपरा विनफ्रे अपने नए टीवी स्पेशल में कोविड-19 महामारी के अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय पर प्रभाव डालने वाले मुद्दों पर बात करेंगी.

रिपोर्ट के अनुसार, 'ओपरा टॉक्स कोविड-19' का आगामी एपिसोड इस घातक वायरस और "अश्वेत अमेरिका" पर इसके प्रभावों पर आधारित होगा.

विनफ्रे ने ट्विटर पर लिखा, "यह कोरोनोवायरस दुनिया को हिला रहा है. मुझे आशा है कि आप मेरे साथ यह जानने में हिस्सा लेंगे कि कोविड-19 का अश्वेत अमेरिका पर इतना घातक प्रभाव क्यों पड़ रहा है. जैसा कि मैंने हमारे समुदाय के नेताओं और परिवार के सदस्यों से बात की है जो इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले अपने लोगों को दफनाने के लिए अकेले जा रहे हैं."

इस टीवी इवेंट के दौरान विन्फ्रे "नेताओं, डॉक्टरों, पत्रकारों और इस महामारी से पीड़ित लोगों" के साथ बैठेंगी. यह शो ओपरा विन्फ्रे नेटवर्क और एप्पल टीवी प्लस पर प्रसारित होगा.

इस महीने की शुरूआत में विनफ्रे ने घोषणा की थी कि वह कोरोनवायरस के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए 10 मिलियन डॉलर का दान कर रही हैं.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: टॉक शो की मेजबान-निर्माता और परोपकारी ओपरा विनफ्रे अपने नए टीवी स्पेशल में कोविड-19 महामारी के अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय पर प्रभाव डालने वाले मुद्दों पर बात करेंगी.

रिपोर्ट के अनुसार, 'ओपरा टॉक्स कोविड-19' का आगामी एपिसोड इस घातक वायरस और "अश्वेत अमेरिका" पर इसके प्रभावों पर आधारित होगा.

विनफ्रे ने ट्विटर पर लिखा, "यह कोरोनोवायरस दुनिया को हिला रहा है. मुझे आशा है कि आप मेरे साथ यह जानने में हिस्सा लेंगे कि कोविड-19 का अश्वेत अमेरिका पर इतना घातक प्रभाव क्यों पड़ रहा है. जैसा कि मैंने हमारे समुदाय के नेताओं और परिवार के सदस्यों से बात की है जो इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले अपने लोगों को दफनाने के लिए अकेले जा रहे हैं."

इस टीवी इवेंट के दौरान विन्फ्रे "नेताओं, डॉक्टरों, पत्रकारों और इस महामारी से पीड़ित लोगों" के साथ बैठेंगी. यह शो ओपरा विन्फ्रे नेटवर्क और एप्पल टीवी प्लस पर प्रसारित होगा.

इस महीने की शुरूआत में विनफ्रे ने घोषणा की थी कि वह कोरोनवायरस के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए 10 मिलियन डॉलर का दान कर रही हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.