मुंबईः क्विंटन टैरनटीनो की लेटेस्ट फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' दुनिया भर के बॉक्स-ऑफिस पर काफी सराहना पा रही है. फिल्म ने अभी तक ग्लोबली 180.2 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है.
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, फिल्म जिसमें लियोनार्डो डी कैप्रियो और ब्रैड पिट हैं, 'जेंगो अनचेन्ड' के बाद क्विंटन के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म होगी. हो सकता है कि यह फिल्म जेंगो को भी ओवरटेक कर दे.
पढ़ें- भारत में जल संकट पर बोले लियोनार्डो डिकैप्रियो: 'सिर्फ बारिश चेन्नई को बचा सकती है'
फिल्म 'जेंगो अनचेन्ड' , जिसमें डि कैप्रियो स्टार थे, 2012 के हॉलिडे क्रिसमस में रिलीज हुई थी. जिसने डॉमेस्टिक मार्केट में 162.8 मिलियन डॉलर कमाए थे और बाहर 262.6 मिलियन डॉलर कमाए, कुल मिलाकर 425.4 मिलियन डॉलर का बिजनस किया था फिल्म ने.
अब देखने वाली बात होगी कि लियो और ब्रैड की जोड़ी लियो और जेमी की जोड़ी को बॉक्स-ऑफिस पर पछाड़ पाती है या नहीं!