वॉशिंगटनः डेनियल क्रेग स्टारर आगामी फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के निर्माताओं ने मोस्ट अवेटेरड फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
जेम्स बॉन्ड की सीरीज की 25 वीं फिल्म 12 नवंबर को यूनाइटेड किंगडम में रिलीज होगी और अमेरिका में 20 नवंबर को होगी.
फिल्म रिलीज की नई तारीखों का ऐलान फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल जेम्स बॉन्ड से किया गया.
ट्वीट में लिखा गया, 'नो टाइम टू डाय में पुराने दोस्त की वापसी हो रही है. सिनेमाघरों में 12 नवंबर यूके, 20 नंवबर यूएस.'
-
The return of old friends in NO TIME TO DIE.
— James Bond (@007) June 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
In cinemas 12th November UK, 20th November US. pic.twitter.com/GkXugGEAba
">The return of old friends in NO TIME TO DIE.
— James Bond (@007) June 13, 2020
In cinemas 12th November UK, 20th November US. pic.twitter.com/GkXugGEAbaThe return of old friends in NO TIME TO DIE.
— James Bond (@007) June 13, 2020
In cinemas 12th November UK, 20th November US. pic.twitter.com/GkXugGEAba
एक्शन फिल्म पहले 25 नवंबर को सिनेमाघरों में नजर आने वाली थी.
हालांकि यूके और यूएस की नई रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी हैं लेकिन अभी तक भारतीय रिलीज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पढ़ें- 'फ्रोजन' फ्रेंचाइजी के 'ओरिजनल ओलाफ' ने की देवेन भोजानी की तारीफ
'नो टाइम टू डाय' एक स्पाई-थ्रिलर है जो ओरिजिनली अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस संकट की वजह से उसे अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया था.
(इनपुट- एएनआई)