वॉशिंगटन : अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और अभिनेता बेन एफ्लेक (Ben Affleck) के रिश्ते की खबरें एक बार फिर सुर्खियां बंटोर रही हैं. दरअसल, जेनिफर अपने बच्चों के लिए नया स्कूल तलाश रही हैं. हाल ही में उन्हें एफ्लेक के साथ लॉस एंजिलेस में स्कूल तलाशते हुए देखा गया है.
टीएमजेड ने बताया कि सुपरस्टार बेन एफ्लेक ने अपने ब्रेंटवुड घर में ऑस्कर विजेता जेनिफर के साथ समय बिताने के बाद शुक्रवार को लॉस एंजिलेस में एक स्कूल का दौरा किया. बता दें, फिलहाल अभिनेत्री लोपेज की 13 वर्षीय ट्विंस मैक्स और एम्मे मियामी के एक स्कूल में जाते हैं.
ये भी पढे़ं : बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हॉलीवुड फिल्म 'क्रुऐला' के सीक्वल पर काम शुरू
ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल बदलने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि जेनिफर और एफ्लेक अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही एक होने वाले हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपनी रिश्ते पर खुलकर नहीं बोला है.
एक सूत्र ने पेजसिक्स को जेनिफर लोपेज के बारे में बताया, अभिनेत्री अपने बच्चों का पूरा ध्यान रख रही हैं और बच्चे ही उनकी पहली प्राथमिकता हैं.'
वहीं, एफ्लेक भी अपने बच्चों को प्राथमिकता दे रहे हैं. हाल ही में 12 वर्षीय बेटी सेराफिना और नौ वर्षीय बेटे सैमुअल के साथ समय बिताते हुए उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी. साथ ही अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर गार्नर से हुई 15 वर्षीय बेटी वॉयलेट के साथ भी उनको देखा गया था.
बता दें, बेन एफ्लेक को पहली बार अप्रैल में जेनिफर लोपेज के घर स्पॉट किया गया था. दोनों ने मियामी में भी एक साथ समय बिताया था. इसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों पर है.
(एएनआई)