ETV Bharat / sitara

"ब्लैक मिरर" के पांचवें सीजन में ये अभिनेत्री आएंगी नज़र!..... - ब्लैक मिरर

"ब्लैक मिरर" के पांचवें सीजन में गायकी-अभिनेत्री माईली सायरस नज़र आने वाली हैं. सीरिज की शुरुआत 5 जून से होने वाली है. इस साइंस फिक्शन एंथोलॉजी सीरीज में चार्ली ब्रूकर और एन्नाबेल जोन्स की तीन बिल्कुल नई कहानियां होंगी.

vmiley cyrus joins netflix's black mirror season 5
author img

By

Published : May 16, 2019, 2:47 PM IST

मुंबई : टीवी सीरिज "ब्लैक मिरर" के पांचवें सीजन की शुरुआत 5 जून से होने वाली है. साथ गायकी-अभिनेत्री माईली सायरस इसमें नज़र आएंगी. सूत्रों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस शो के पांचवें सीजन की घोषणा की है.

आपको बता दें कि इस साइंस फिक्शन एंथोलॉजी सीरीज में चार्ली ब्रूकर और एन्नाबेल जोन्स की तीन बिल्कुल नई कहानियां होंगी. इसमें एंथोनी मैकी, सायरस, अब्दुल-मतीन 2, टोफर ग्रेस, डैमसन इदरिस, एंड्रयू स्कॉट, निकोल बेहरी, पोम क्लेमेन्टिफ, ऐंग्यूरी राइस, मैडिसन डेवनपोर्ट और लुडी लिन जैसे कलाकार शामिल हैं.

एक बार फिर से...इन कहानियों में प्रौद्योगिकी को प्रथमिकता दी गई है. इस सीजन में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियेलिटी की स्थिति को गहराई से दिखाई जाएगा.

इसमें सायरस एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाते नज़र आएंगी, जिसके हजारों प्रशंसक हैं. सीजन में दिखाया जाएगा कि उन्हें लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने के लिए किन परिवर्तनों में से होकर गुजरना पड़ता है.

मुंबई : टीवी सीरिज "ब्लैक मिरर" के पांचवें सीजन की शुरुआत 5 जून से होने वाली है. साथ गायकी-अभिनेत्री माईली सायरस इसमें नज़र आएंगी. सूत्रों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस शो के पांचवें सीजन की घोषणा की है.

आपको बता दें कि इस साइंस फिक्शन एंथोलॉजी सीरीज में चार्ली ब्रूकर और एन्नाबेल जोन्स की तीन बिल्कुल नई कहानियां होंगी. इसमें एंथोनी मैकी, सायरस, अब्दुल-मतीन 2, टोफर ग्रेस, डैमसन इदरिस, एंड्रयू स्कॉट, निकोल बेहरी, पोम क्लेमेन्टिफ, ऐंग्यूरी राइस, मैडिसन डेवनपोर्ट और लुडी लिन जैसे कलाकार शामिल हैं.

एक बार फिर से...इन कहानियों में प्रौद्योगिकी को प्रथमिकता दी गई है. इस सीजन में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियेलिटी की स्थिति को गहराई से दिखाई जाएगा.

इसमें सायरस एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाते नज़र आएंगी, जिसके हजारों प्रशंसक हैं. सीजन में दिखाया जाएगा कि उन्हें लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने के लिए किन परिवर्तनों में से होकर गुजरना पड़ता है.

Intro:Body:

मुंबई : टीवी सीरिज "ब्लैक मिरर" के पांचवें सीजन की शुरुआत 5 जून से होने वाली है. साथ गायकी-अभिनेत्री माईली सायरस इसमें नज़र आएंगी. सूत्रों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस शो के पांचवें सीजन की घोषणा की है.

आपको बता दें कि इस साइंस फिक्शन एंथोलॉजी सीरीज में चार्ली ब्रूकर और एन्नाबेल जोन्स की तीन बिल्कुल नई कहानियां होंगी. इसमें एंथोनी मैकी, सायरस, अब्दुल-मतीन 2, टोफर ग्रेस, डैमसन इदरिस, एंड्रयू स्कॉट, निकोल बेहरी, पोम क्लेमेन्टिफ, ऐंग्यूरी राइस, मैडिसन डेवनपोर्ट और लुडी लिन जैसे कलाकार शामिल हैं.

एक बार फिर से...इन कहानियों में प्रौद्योगिकी को प्रथमिकता दी गई है. इस सीजन में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियेलिटी की स्थिति को गहराई से दिखाई जाएगा.

इसमें सायरस एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाते नज़र आएंगी, जिसके हजारों प्रशंसक हैं. सीजन में दिखाया जाएगा कि उन्हें लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने के लिए किन परिवर्तनों में से होकर गुजरना पड़ता है.   


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.