ETV Bharat / sitara

'हॉलीवुड में कामुक बनाए जाने के कारण मानसिक रुप से टूट गई थी'- मेगन फॉक्स - सेक्सुअलाइज्ड

हॉलीवुड में जिस्म दिखाने वाली गुड़िया की तरह इस्तेमाल की गई अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने अपने मानसिक दर्द को साझा किया.

meghan fox
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:43 PM IST

लॉस एंजिलसः हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स ने कहा कि हॉलीवुड में कामुक बनाए (बिंग सेक्सुअलाइज्ड) जाने के बाद वह मानसिक तौर पर टूट गईं थीं.


फॉक्स ने कहा सेक्सुअलाइज होना और वस्तु की तरह इस्तेमाल होना उनके करियर का जैसे रूटीन पार्ट रहा है, और 'जेनिफर की बॉडी' के लिए मार्केटिंग प्लान तो समस्या की अगली जड़ थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फॉक्स ने कहा, 'सिर्फ फिल्म ही नहीं, यह मेरी जिंदगी का हर दिन था, हर समय, हर प्रोजेक्ट में जिसमें मैंने काम किया हर प्रोड्यूसर यही चाहता था. इसने मुझे एक पॉइंट पर आकर तोड़ कर रख दिया.'

पढ़ें- मेगन मार्कल करेंगी साउथ अफ्रीका में 'जेंडर वॉयलेंस' पर बातचीत

अभिनेत्री ने आगे जोड़ा, 'मुझे सच में मानसिक तनाव हो गया था कि मैं कुछ नहीं करना चाहती थी. मुझे दिखना नहीं चाहती थी, मैं फोटो नहीं लेना चाहती थी, मैग्जीन नहीं करना चाहती थी, कार्पेट पर नहीं चलना चाहती थी, मैं डर और यकीन के कारण पब्लिक में नहीं दिखना चाहती थी कि मेरा मजाक उड़ाया जाने वाला है, और उससे भी भद्दा, कोई मुझपर पत्थर फेंकेगा या जो मैंने किया उसके लिया थूकेगा... तो मैं अपनी जिंदगी में सबसे डार्क फेज से गुजरी हूं.'

अपनी कहानी के बारे में बताने पर अलग रिएक्शन की मिलने की बात कहते हुए अभिनेत्री ने आगे बोला, 'मेरे साथ ऐसा होता था कि यह सब जो मेरे साथ हो रहा है ठीक नहीं है, लेकिन लोगों का यह था कि ओह वेल तुम भा... में जाओ.'

लॉस एंजिलसः हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स ने कहा कि हॉलीवुड में कामुक बनाए (बिंग सेक्सुअलाइज्ड) जाने के बाद वह मानसिक तौर पर टूट गईं थीं.


फॉक्स ने कहा सेक्सुअलाइज होना और वस्तु की तरह इस्तेमाल होना उनके करियर का जैसे रूटीन पार्ट रहा है, और 'जेनिफर की बॉडी' के लिए मार्केटिंग प्लान तो समस्या की अगली जड़ थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फॉक्स ने कहा, 'सिर्फ फिल्म ही नहीं, यह मेरी जिंदगी का हर दिन था, हर समय, हर प्रोजेक्ट में जिसमें मैंने काम किया हर प्रोड्यूसर यही चाहता था. इसने मुझे एक पॉइंट पर आकर तोड़ कर रख दिया.'

पढ़ें- मेगन मार्कल करेंगी साउथ अफ्रीका में 'जेंडर वॉयलेंस' पर बातचीत

अभिनेत्री ने आगे जोड़ा, 'मुझे सच में मानसिक तनाव हो गया था कि मैं कुछ नहीं करना चाहती थी. मुझे दिखना नहीं चाहती थी, मैं फोटो नहीं लेना चाहती थी, मैग्जीन नहीं करना चाहती थी, कार्पेट पर नहीं चलना चाहती थी, मैं डर और यकीन के कारण पब्लिक में नहीं दिखना चाहती थी कि मेरा मजाक उड़ाया जाने वाला है, और उससे भी भद्दा, कोई मुझपर पत्थर फेंकेगा या जो मैंने किया उसके लिया थूकेगा... तो मैं अपनी जिंदगी में सबसे डार्क फेज से गुजरी हूं.'

अपनी कहानी के बारे में बताने पर अलग रिएक्शन की मिलने की बात कहते हुए अभिनेत्री ने आगे बोला, 'मेरे साथ ऐसा होता था कि यह सब जो मेरे साथ हो रहा है ठीक नहीं है, लेकिन लोगों का यह था कि ओह वेल तुम भा... में जाओ.'

Intro:Body:

'हॉलीवुड में कामुक बनाए जाने के कारण मानसिक रुप से टूट गई थी'- मेगन फॉक्स



लॉस एंजिलसः हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स ने कहा कि हॉलीवुड में कामुक बनाए (बिंग सेक्सुअलाइज्ड) जाने के बाद वह मानसिक तौर पर टूट गईं थीं.

फॉक्स ने कहा सेक्सुअलाइज होना और वस्तु की तरह इस्तेमाल होना उनके करियर का जैसे रूटीन पार्ट रहा है, और 'जेनिफर की बॉडी' के लिए मार्केटिंग प्लान तो समस्या की अगली जड़ थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फॉक्स ने कहा, 'सिर्फ फिल्म ही नहीं, यह मेरी जिंदगी का हर दिन था, हर समय, हर प्रोजेक्ट में जिसमें मैंने काम किया हर प्रोड्यूसर यही चाहता था. इसने मुझे एक पॉइंट पर आकर तोड़ कर रख दिया.'

अभिनेत्री ने आगे जोड़ा, 'मुझे सच में मानसिक तनाव हो गया था कि मैं कुछ नहीं करना चाहती थी. मुझे दिखना नहीं चाहती थी, मैं फोटो नहीं लेना चाहती थी, मैग्जीन नहीं करना चाहती थी, कार्पेट पर नहीं चलना चाहती थी, मैं डर और यकीन के कारण पब्लिक में नहीं दिखना चाहती थी कि मेरा मजाक उड़ाया जाने वाला है, और उससे भी भद्दा, कोई मुझपर पत्थर फेंकेगा या जो मैंने किया उसके लिया थूकेगा... तो मैं अपनी जिंदगी में सबसे डार्क फेज से गुजरी हूं.'

अपनी कहानी के बारे में बताने पर अलग रिएक्शन की मिलने की बात कहते हुए अभिनेत्री ने आगे बोला, 'मेरे साथ ऐसा होता था कि यह सब जो मेरे साथ हो रहा है ठीक नहीं है, लेकिन लोगों का यह था कि ओह वेल तुम भा... में जाओ.'


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.