लॉस एंजेलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने मांस और दूध से बने उत्पादों को त्याग दिया है. उन्होंने नए साल की शुरुआत शाकाहारी आहार से की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, किम ने आध्यात्मिकता में भी गंभीरता दिखाई है. वह नियमित रूप से बाइबल स्टडी क्लास में भाग ले रही हैं.
बता दें कि कथित तौर पर रैपर पति कान्ये वेस्ट के साथ तलाक ले रही रियलिटी टीवी स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने आहार परिवर्तन की घोषणा की है. किम ने मांस के उत्पादन से भरे फ्रिज की एक तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ लिखा, 'किसी ने सुना कि मैंने शाकाहार अपना लिया है.'
पढ़ें : कैपिटोल हिल विद्रोह ने ट्रंप को इतिहास के कूड़ेदान में डाल दिया : जॉर्ज क्लूनी
उन्होंने बहन ख्लो कार्दशियन के साथ वर्कआउट सेशन की तस्वीर भी साझा की. उन्होंने बताया कि वह इस साल फिटनेस कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)