लॉस एंजेलिसः रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और उनके बच्चे-- सैंट, शिकागो और साल्म ने मांसाहार को छोड़ते हुए पूरी तरह से शाकाहार अपना लिया है.
किम को उनके हेल्थी खाने के चुनाव के लिए जाना जाता है, हालांकि ट्विटर पर अपने फैंस के साथ एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान उन्होंने कहा कि वह अब ज्यादा से ज्यादा शाकाहारी खाना अपनाने पर ध्यान दे रही हैं और वहीं उनके बच्चे भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रॉजन वेफल्स के प्रति अपनी इच्छा के बारे में बताने के दौरान उनके एक फैन ने पूछा कि क्या उन्होंने कभी भी जानवरों के उत्पाद को छोड़ने पर विचार किया है.
इस पर किम ने कहा, 'मैं ज्यादातर शाकाहारी खाना खाती हूं. मांसाहार अब नहीं खाती.'
पढ़ें- किम कार्दशियन ने परिवार को गिफ्ट की खास वर्कआउट मशीनें
चार बच्चों की मां किम ने यह भी लिखा कि उनकी बड़ी बेटी नोर्थ को छोड़कर उनके सभी बच्चे शाकाहारी खाना ही खाते हैं.
किम को अक्सर अपने परिवार का ख्याल रखते हुए देखा जाता है, उन्होंने बीते क्रिसमस के मौके पर भी अपने परिवार को फिटनेस मशीनें गिफ्ट की थीं, जिससे उनका परिवार हमेशा हेल्थी रहे.
स्टार ने अपनी मां क्रिस जेनर और बहनों कॉर्टनी, खोले, केंडल और काइली के लिए क्रिसमस प्रेजेंट के तौर पर खास बॉटम वर्कआउट मशीनें खरीदी थीं.
उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए बतााय भी था कि उन्हें किम का गिफ्ट मिला और वह इससे बहुत खुश भी हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस