ETV Bharat / sitara

नेटफ्लिक्स पर दम दिखाएगा एनिमेटेड 'ही-मैन'! - netfilx animated he-man film

एक्शन वर्ल्ड के शायद सबसे मसल्ड कैरेक्टर 'ही-मैन' को फिल्ममेकर केविन स्मिथ नेटफ्लिक्स पर एनिमेटेड रूप में लाने जा रहे हैं.

he man
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:09 PM IST

वाशिंगटन डी.सीः फिल्ममेकर केविन स्मिथ 'ही-मैन' को नेटफ्लिक्स पर लाने के लिए पूरी तरह हैं.


एस डायरेक्टर ने रविवार को पॉवर-कॉन में फैंस को चकित कर दिया जब उन्होंने अपने और नेटफ्लिक्स के पेयर अप की अनाउंसमेंट की. अपकमिंग सीरीज जिसे मैटल के ही-मैन टॉय फ्रैंचाइजी के 35 साल की कहानियों में यह सबसे ओरिजनल कहानी होगी, कहकर बताया गया है में मैटल के साथ केविन काम करेंगे.

पढ़ें- 'बेताल' की शूटिंग हुई पूरी, आहना ने शेयर की शाहरूख संग तस्वीर

हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केविन अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बतौर शो रनर और एक्जिक्यूटिव प्रोडयूसर काम करेंगे. प्रोजेक्ट का टाइटल 'मास्टर ऑफ द यूनिवर्सः रिविलेशन' है, जो लगता है कि 80 के दशक की मिस्टीरियस स्टोरी लाइन पर बेस्ड होगी.एरिक कैरेस्को, टीम श्रीडान, दिया मिश्रा और मार्क बर्नाडिन फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, इसके एनिमेशन को हैंडल करेंगे पॉवरहाउस एनिमेशन.

वाशिंगटन डी.सीः फिल्ममेकर केविन स्मिथ 'ही-मैन' को नेटफ्लिक्स पर लाने के लिए पूरी तरह हैं.


एस डायरेक्टर ने रविवार को पॉवर-कॉन में फैंस को चकित कर दिया जब उन्होंने अपने और नेटफ्लिक्स के पेयर अप की अनाउंसमेंट की. अपकमिंग सीरीज जिसे मैटल के ही-मैन टॉय फ्रैंचाइजी के 35 साल की कहानियों में यह सबसे ओरिजनल कहानी होगी, कहकर बताया गया है में मैटल के साथ केविन काम करेंगे.

पढ़ें- 'बेताल' की शूटिंग हुई पूरी, आहना ने शेयर की शाहरूख संग तस्वीर

हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केविन अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बतौर शो रनर और एक्जिक्यूटिव प्रोडयूसर काम करेंगे. प्रोजेक्ट का टाइटल 'मास्टर ऑफ द यूनिवर्सः रिविलेशन' है, जो लगता है कि 80 के दशक की मिस्टीरियस स्टोरी लाइन पर बेस्ड होगी.एरिक कैरेस्को, टीम श्रीडान, दिया मिश्रा और मार्क बर्नाडिन फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, इसके एनिमेशन को हैंडल करेंगे पॉवरहाउस एनिमेशन.
Intro:Body:

नेटफ्लिक्स पर दम दिखाएगा एनिमेटेड 'ही-मैन'!

वाशिंगटन डी.सीः फिल्ममेकर केविन स्मिथ 'ही-मैन' को नेटफ्लिक्स पर लाने के लिए पूरी तरह हैं.

एस डायरेक्टर ने रविवार को पॉवर-कॉन में फैंस को चकित कर दिया जब उन्होंने अपने और नेटफ्लिक्स के पेयर अप की अनाउंसमेंट की. अपकमिंग सीरीज जिसे मैटल के ही-मैन टॉय फ्रैंचाइजी के 35 साल की कहानियों में यह सबसे ओरिजनल कहानी होगी, कहकर बताया गया है में मैटल के साथ केविन काम करेंगे.

हॉलीवुड की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केविन अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बतौर शो रनर और एक्जिक्यूटिव प्रोडयूसर काम करेंगे. प्रोजेक्ट का टाइटल 'मास्टर ऑफ द यूनिवर्सः रिविलेशन' है, जो लगता है कि 80 के दशक की मिस्टीरियस स्टोरी लाइन पर बेस्ड होगी.

एरिक कैरेस्को, टीम श्रीडान, दिया मिश्रा और मार्क बर्नाडिन फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, इसके एनिमेशन को हैंडल करेंगे पॉवरहाउस एनिमेशन.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.