ETV Bharat / sitara

हमेशा से मुंबई आना चाहती थीं कैटी पेरी - कैटी पेरी मुंबई म्यूजिक फेस्टिवल

16 नवंबर को मुंबई में होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल के लिए इंडिया आईं पॉप सिंगर कैटी पेरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह सभी इंडियन चीजों को जानने के लिए उत्सुक है.

katy perry excited to indulge in all indian things
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 9:39 PM IST

मुंबईः इंटरनेशनल पॉप सेनसेशन कैटी पेरी इंडिया में अपने समय का हर एक लम्हा एन्जॉय करना चाहतीं हैं. अमेरिकन पॉप डीवा जो वीकेंड पर मुंबई में लाइव पर्फोर्म करने वालीं हैं वह हर इंडियन फ्लेवर का मजा लेना चाहतीं हैं.

पेरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से मुंबई आना चाहती थी. मैं कुछ जगहों पर गईं हूं. मैंने सात साल पहले राजस्थान में क्रिकेट मैच भी किया था और मजे किए थे. लेकिन मैं हमेशा मुंबई आना चाहती थी क्योंकि यहां सबसे ज्यादा फन है और बहुत सारा आर्ट और कल्चर, एनटरटेनमेंट और बॉलीवुड. तो, मैं सभी इंडियन चीजों में शामिल होने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.'

फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा, 'मैं फेस्टिवल के लिए काफी एक्साइटेड हूं और मैंने थोड़ा सा स्पेशल शो बनाया है. मैं फिलहाल सचमें टूर नहीं कर रहीं हूं. मैं अभी कुछ ही शो कर रहीं हूं और मैंने यह शो करने का फैसला किया. यह इस साल का मेरा सबसे इंपोर्टेंट शो है क्योंकि मैं हमेशा से मुंबई आना चाहती थी. मेरे इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर बहुत बेताब हैं.'

पढ़ें- पॉप स्टार कैटी पेरी म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पहुंची मुंबई

सिंगर ने खुलासा किया कि मुंबई में फिल्ममेकर करण जौहर ने उनके सम्मान में पार्टी आयोजित की है. इस बारे में कैटी बोलीं, 'तो, मैं पार्टी में जा रहीं हूं. मैं कुछ बॉलीवुड के लोगों से मिलने वाली हूं, मैं कुछ कमाल के बैंड्स को सुनने वालीं हूं. काफी समय हो गया जब मैं यहां आई थी. जब मैं आईपीएल(2012 में) के लिए यहां आई थी तब मुझे खुद के लिए ज्यादा समय नहीं मिला था. तो इस बार मैं खुद को ज्यादा टाइम दूंगी और सीखूंगी.'

इंडियन आर्टिस्ट के साथ काम करने वाले सवाल के जवाब में सिंगर ने कहा, 'मेरा ख्याल है कि यह हफ्ता इसी की तलाश में निकलने वाला है.'

हाल ही में बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नान्डीज ने सिंगर से मुलाकात की थी और अपने सोशल मीडिया पर दोनों की ब्यूटीफुल सेल्फी भी पोस्ट की.

मुंबईः इंटरनेशनल पॉप सेनसेशन कैटी पेरी इंडिया में अपने समय का हर एक लम्हा एन्जॉय करना चाहतीं हैं. अमेरिकन पॉप डीवा जो वीकेंड पर मुंबई में लाइव पर्फोर्म करने वालीं हैं वह हर इंडियन फ्लेवर का मजा लेना चाहतीं हैं.

पेरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से मुंबई आना चाहती थी. मैं कुछ जगहों पर गईं हूं. मैंने सात साल पहले राजस्थान में क्रिकेट मैच भी किया था और मजे किए थे. लेकिन मैं हमेशा मुंबई आना चाहती थी क्योंकि यहां सबसे ज्यादा फन है और बहुत सारा आर्ट और कल्चर, एनटरटेनमेंट और बॉलीवुड. तो, मैं सभी इंडियन चीजों में शामिल होने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.'

फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा, 'मैं फेस्टिवल के लिए काफी एक्साइटेड हूं और मैंने थोड़ा सा स्पेशल शो बनाया है. मैं फिलहाल सचमें टूर नहीं कर रहीं हूं. मैं अभी कुछ ही शो कर रहीं हूं और मैंने यह शो करने का फैसला किया. यह इस साल का मेरा सबसे इंपोर्टेंट शो है क्योंकि मैं हमेशा से मुंबई आना चाहती थी. मेरे इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर बहुत बेताब हैं.'

पढ़ें- पॉप स्टार कैटी पेरी म्यूजिक फेस्टिवल के लिए पहुंची मुंबई

सिंगर ने खुलासा किया कि मुंबई में फिल्ममेकर करण जौहर ने उनके सम्मान में पार्टी आयोजित की है. इस बारे में कैटी बोलीं, 'तो, मैं पार्टी में जा रहीं हूं. मैं कुछ बॉलीवुड के लोगों से मिलने वाली हूं, मैं कुछ कमाल के बैंड्स को सुनने वालीं हूं. काफी समय हो गया जब मैं यहां आई थी. जब मैं आईपीएल(2012 में) के लिए यहां आई थी तब मुझे खुद के लिए ज्यादा समय नहीं मिला था. तो इस बार मैं खुद को ज्यादा टाइम दूंगी और सीखूंगी.'

इंडियन आर्टिस्ट के साथ काम करने वाले सवाल के जवाब में सिंगर ने कहा, 'मेरा ख्याल है कि यह हफ्ता इसी की तलाश में निकलने वाला है.'

हाल ही में बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नान्डीज ने सिंगर से मुलाकात की थी और अपने सोशल मीडिया पर दोनों की ब्यूटीफुल सेल्फी भी पोस्ट की.

Intro:Body:

हमेशा से मुंबई आना चाहती थीं कैटी पेरी

मुंबईः इंटरनेशनल पॉप सेनसेशन कैटी पेरी इंडिया में अपने समय का हर एक लम्हा एन्जॉय करना चाहतीं हैं. अमेरिकन पॉप डीवा जो वीकेंड पर मुंबई में लाइव पर्फोर्म करने वालीं हैं वह हर इंडियन फ्लेवर का मजा लेना चाहतीं हैं.

पेरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं हमेशा से मुंबई आना चाहती थी. मैं कुछ जगहों पर गईं हूं. मैंने सात साल पहले राजस्थान में क्रिकेट मैच भी किया था और मजे किए थे. लेकिन मैं हमेशा मुंबई आना चाहती थी क्योंकि यहां सबसे ज्यादा फन है और बहुत सारा आर्ट और कल्चर, एनटरटेनमेंट और बॉलीवुड. तो, मैं सभी इंडियन चीजों में शामिल होने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.'

फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा, 'मैं फेस्टिवल के लिए काफी एक्साइटेड हूं और मैंने थोड़ा सा स्पेशल शो बनाया है. मैं फिलहाल सचमें टूर नहीं कर रहीं हूं. मैं अभी कुछ ही शो कर रहीं हूं और मैंने यह शो करने का फैसला किया. यह इस साल का मेरा सबसे इंपोर्टेंट शो है क्योंकि मैं हमेशा से मुंबई आना चाहती थी. मेरे इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर बहुत बेताब हैं.'

सिंगर ने खुलासा किया कि मुंबई में फिल्ममेकर करण जौहर ने उनके सम्मान में पार्टी आयोजित की है. इस बारे में कैटी बोलीं, 'तो, मैं पार्टी में जा रहीं हूं. मैं कुछ बॉलीवुड के लोगों से मिलने वाली हूं, मैं कुछ कमाल के बैंड्स को सुनने वालीं हूं. काफी समय हो गया जब मैं यहां आई थी. जब मैं आईपीएल(2012 में) के लिए यहां आई थी तब मुझे खुद के लिए ज्यादा समय नहीं मिला था. तो इस बार मैं खुद को ज्यादा टाइम दूंगी और सीखूंगी.'

इंडियन आर्टिस्ट के साथ काम करने वाले सवाल के जवाब में सिंगर ने कहा, 'मेरा ख्याल है कि यह हफ्ता इसी की तलाश में निकलने वाला है.'

हाल ही में बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नान्डीज ने सिंगर से मुलाकात की थी और अपने सोशल मीडिया पर दोनों की ब्यूटीफुल सेल्फी भी पोस्ट की.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.