ETV Bharat / sitara

कैटी पेरी और ऑर्लैंडो ब्लूम इस खास जगह पर बनेंगे शादी के बंधन में... - katy perry and orlando bloom wedding location

रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी और उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर ऑर्लैंडो ब्लूम गॉथिक कैसल में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं...

katy
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:02 AM IST

लॉस एंजिलसः रिपोर्टों के अनुसार कैटी पेरी और ऑर्लैंडो ब्लूम एश्फोर्ड कैसल जे कि आयरलैंड में लाफ कोरिब के किनारे स्थित है.


एक लीडिंग न्यूजवायर के अनुसार, सिंगर और ऑर्लैंडो गॉथिक आईरिश कैसल में शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रहे हैं. यह बिल्कुल परियों की कहानियों की कल्पना जैसा होगा.


डार्क हॉर्स की सिंगर ने अभी तक अपने खास दिन के लिए किसी प्रोफेशन वेडिंग प्लैनर को हायर नहीं किया है बल्कि वह सबकुछ खुद ही कर रहीं है.

पढ़ें- कैटी पेरी मुंबई के इस इवेंट में होंगी शामिल


पेरी की क्रिएटिव टीम जो उनके म्यूजिक, वीडियोज और टूर्स में उनकी मदद करती है, वेडिंग में लिए जा रहे बड़े फैसलों में भी उनका साथ दे रही है.


एक सोर्स के मुताबिक, "वह किसी वेडिंग प्लेनर को नहीं रख रहीं है. कैटी अपने खुद के आइडियाज पर निर्भर है और वह बस अपने इनर सर्कल को लोगों की सहायता से काम कर रहीं है."


कैटी ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने और ब्लूम ने शादी करके एक 'मॉन्स्टर हाउस' बनाने से पहले एक 'ब्यूटीफुल फाउंडेशन' खड़ा करने में काफी मेहनत की है.


सिंगर पहले रसल ब्रांड से 14 महीनों तक शादी के बंधन में थीं जबतक कि 2011 में दोनों अलग नहीं हुए जबकि ब्लूम मिरांडा केर से मैरिड थे. ब्लूम और केर एक 8 साल के बेटे फ्लिन के पैरेंट्स भी हैं.


पेरी और ब्लूम 2016 से डेट कर रहे हैं. उन्होंने 2017 में ब्रेकअप कर लिया था लेकिन अप्रैल 2018 से फिर इन दोनों के रोमांस की खबरें सामने आ रहीं थीं और फाइनली दोनों ने फरवरी में सगाई कर ली.


वर्कफ्रंट पर कैटी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'स्मॉल टॉक' जिसमें उनके कुत्ते नगेट भी फीचर हुए हैं, रिलीज किया है. वीडियो में, पेरी अपना प्यार नगेट के जरिए जाहिर कर रहीं हैं जैसा कि गाने के कई सीन्स में सिंगर और उनका पेट मैचिंग कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं.

लॉस एंजिलसः रिपोर्टों के अनुसार कैटी पेरी और ऑर्लैंडो ब्लूम एश्फोर्ड कैसल जे कि आयरलैंड में लाफ कोरिब के किनारे स्थित है.


एक लीडिंग न्यूजवायर के अनुसार, सिंगर और ऑर्लैंडो गॉथिक आईरिश कैसल में शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रहे हैं. यह बिल्कुल परियों की कहानियों की कल्पना जैसा होगा.


डार्क हॉर्स की सिंगर ने अभी तक अपने खास दिन के लिए किसी प्रोफेशन वेडिंग प्लैनर को हायर नहीं किया है बल्कि वह सबकुछ खुद ही कर रहीं है.

पढ़ें- कैटी पेरी मुंबई के इस इवेंट में होंगी शामिल


पेरी की क्रिएटिव टीम जो उनके म्यूजिक, वीडियोज और टूर्स में उनकी मदद करती है, वेडिंग में लिए जा रहे बड़े फैसलों में भी उनका साथ दे रही है.


एक सोर्स के मुताबिक, "वह किसी वेडिंग प्लेनर को नहीं रख रहीं है. कैटी अपने खुद के आइडियाज पर निर्भर है और वह बस अपने इनर सर्कल को लोगों की सहायता से काम कर रहीं है."


कैटी ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने और ब्लूम ने शादी करके एक 'मॉन्स्टर हाउस' बनाने से पहले एक 'ब्यूटीफुल फाउंडेशन' खड़ा करने में काफी मेहनत की है.


सिंगर पहले रसल ब्रांड से 14 महीनों तक शादी के बंधन में थीं जबतक कि 2011 में दोनों अलग नहीं हुए जबकि ब्लूम मिरांडा केर से मैरिड थे. ब्लूम और केर एक 8 साल के बेटे फ्लिन के पैरेंट्स भी हैं.


पेरी और ब्लूम 2016 से डेट कर रहे हैं. उन्होंने 2017 में ब्रेकअप कर लिया था लेकिन अप्रैल 2018 से फिर इन दोनों के रोमांस की खबरें सामने आ रहीं थीं और फाइनली दोनों ने फरवरी में सगाई कर ली.


वर्कफ्रंट पर कैटी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'स्मॉल टॉक' जिसमें उनके कुत्ते नगेट भी फीचर हुए हैं, रिलीज किया है. वीडियो में, पेरी अपना प्यार नगेट के जरिए जाहिर कर रहीं हैं जैसा कि गाने के कई सीन्स में सिंगर और उनका पेट मैचिंग कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं.

Intro:Body:



केटी पैरी और ऑर्लैंडो ब्लूम इस खास जगह पर बनेंगे शादी के बंधन में...

लॉस एंजिलसः रिपोर्टों के अनुसार केटी पैरी और ऑर्लैंडो ब्लूम एश्फोर्ड कैसल जे कि आयरलैंड में लाफ कोरिब के किनारे स्थित है.

एक लीडिंग न्यूजवायर के अनुसार, सिंगर और ऑर्लैंडो गॉथिक आईरिश कैसल में शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रहे हैं. यह बिल्कुल परियों की कहानियों की कल्पना जैसा होगा.

डार्क हॉर्स की सिंगर ने अभी तक अपने खास दिन के लिए किसी प्रोफेशन वेडिंग प्लैनर को हायर नहीं किया है बल्कि वह सबकुछ खुद ही कर रहीं है.

पैरी की क्रिएटिव टीम जो उनके म्यूजिक, वीडियोज और टूर्स में उनकी मदद करती है, वेडिंग में लिए जा रहे बड़े फैसलों में भी उनका साथ दे रही है.

एक सोर्स के मुताबिक, "वह किसी वेडिंग प्लेनर को नहीं रख रहीं है. केटी अपने खुद के आइडियाज पर निर्भर है और वह बस अपने इनर सर्कल को लोगों की सहायता से काम कर रहीं है."

केटी ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने और ब्लूम ने शादी करके एक 'मॉन्स्टर हाउस' बनाने से पहले एक 'ब्यूटीफुल फाउंडेशन' खड़ा करने में काफी मेहनत की है.

सिंगर पहले रसल ब्रांड से 14 महीनों तक शादी के बंधन में थीं जबतक कि 2011 में दोनों अलग नहीं हुए जबकि ब्लूम मिरांडा केर से मैरिड थे. ब्लूम और केर एक 8 साल के बेटे फ्लिन के पैरेंट्स भी हैं.

पैरी और ब्लूम 2016 से डेट कर रहे हैं. उन्होंने 2017 में ब्रेकअप कर लिया था लेकिन अप्रैल 2018 से फिर इन दोनों के रोमांस की खबरें सामने आ रहीं थीं और फाइनली दोनों ने फरवरी में सगाई कर ली.

वर्कफ्रंट पर केटी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'स्मॉल टॉक' जिसमें उनके कुत्ते नगेट भी फीचर हुए हैं, रिलीज किया है. वीडियो में, पैरी अपना प्यार नगेट के जरिए जाहिर कर रहीं हैं जैसा कि गाने के कई सीन्स में सिंगर और उनका पेट मैचिंग कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:02 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.