वॉशिंगटनः जहां लोग दुनिया भर में क्रिसमस के त्योहार पर अपने अपने तोहफे पाने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सिंगर जस्टिन बीबर ने शनिवार को कहा कि उनके पास पहले से ही गिफ्ट है.
सिंगर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह शर्टलेस होकर अपने केल्विन क्लीन को दिखा रहे हैं, तस्वीर में उनकी पत्नी हेली बीबर भी मौजूद हैं और सिंगर के साथ मैचिंग पोज दे रही हैं.
सिंगर अपने टैटू से भरे हुए दोनों हाथों को दिखा रहे हैं उन्होंने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी है और उनकी पत्नी उनके बिलकुल सामने बैठी हैं और उनका चेहरा सिंगर के कंधों पर है.
सिंगर ने हॉट लुक क्रिसमस पिक शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा इस साल का गिफ्ट @haileybieber #माईकैल्विन्स.'
![justin bieber shares steaming christmas pic with wife](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5445373_justin-2.jpg)
पढ़ें- जस्टिन टिंबरलेक ने को-स्टार की बाहों में बाहें डालने के लिए पत्नी से मांगी पब्लिकली माफी
ऐसा लगता है कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बाल्डविन के प्यार के नशे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं और सिंगर की लेटेस्ट पोसट इसका सबूत है.
पॉप स्टार ने अपनी पत्नी की नई सिजलिंग तस्वीर शेयर की जो कि उनके वेडिंग रिहर्सल डिनर की है.
सिंगर ने गॉर्जियस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'सेक्सी वाइफ अलर्ट फेवरेट इंसान हमेशा.'
पोस्ट की गई तस्वीर में हेली एक सोफे पर बैठी हुईं हैं उनके हाथ में शराब का गिलास है और वह जस्टिन की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहीं हैं और जस्टिन भी उनकी तरफ देख रहे हैं जिनका सिर्फ टैटू बना हुआ हाथ दिख रहा है.
इनपुट्स- एएनआई