ETV Bharat / sitara

जस्टिन बीबर ने शेयर की हॉट क्रिसमस पिक्चर - जस्टिन बीबर हेली बीबर हॉट क्रिसमस पिक

फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने फैंस को अपना क्रिसमस गिफ्ट दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी हेली बीबर के साथ हॉट तस्वीर शेयर की जिसमें सिंगर ने शर्टलेस होकर कैमरा के लिए पोज दिया है और साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद हैं.

justin bieber shares steaming christmas pic with wife
justin bieber shares steaming christmas pic with wife
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 11:02 AM IST

वॉशिंगटनः जहां लोग दुनिया भर में क्रिसमस के त्योहार पर अपने अपने तोहफे पाने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सिंगर जस्टिन बीबर ने शनिवार को कहा कि उनके पास पहले से ही गिफ्ट है.

सिंगर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह शर्टलेस होकर अपने केल्विन क्लीन को दिखा रहे हैं, तस्वीर में उनकी पत्नी हेली बीबर भी मौजूद हैं और सिंगर के साथ मैचिंग पोज दे रही हैं.

सिंगर अपने टैटू से भरे हुए दोनों हाथों को दिखा रहे हैं उन्होंने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी है और उनकी पत्नी उनके बिलकुल सामने बैठी हैं और उनका चेहरा सिंगर के कंधों पर है.

सिंगर ने हॉट लुक क्रिसमस पिक शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा इस साल का गिफ्ट @haileybieber #माईकैल्विन्स.'

justin bieber shares steaming christmas pic with wife
justin bieber shares steaming christmas pic with wife
जल्द ही पिक्टर सोशल मीडिया के एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में फैल गई और फैंस समेत सेलेब्रिटीज ने भी इस पोस्ट को कमेंट्स से भर दिया.

पढ़ें- जस्टिन टिंबरलेक ने को-स्टार की बाहों में बाहें डालने के लिए पत्नी से मांगी पब्लिकली माफी

ऐसा लगता है कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बाल्डविन के प्यार के नशे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं और सिंगर की लेटेस्ट पोसट इसका सबूत है.

पॉप स्टार ने अपनी पत्नी की नई सिजलिंग तस्वीर शेयर की जो कि उनके वेडिंग रिहर्सल डिनर की है.

सिंगर ने गॉर्जियस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'सेक्सी वाइफ अलर्ट फेवरेट इंसान हमेशा.'

पोस्ट की गई तस्वीर में हेली एक सोफे पर बैठी हुईं हैं उनके हाथ में शराब का गिलास है और वह जस्टिन की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहीं हैं और जस्टिन भी उनकी तरफ देख रहे हैं जिनका सिर्फ टैटू बना हुआ हाथ दिख रहा है.

इनपुट्स- एएनआई

वॉशिंगटनः जहां लोग दुनिया भर में क्रिसमस के त्योहार पर अपने अपने तोहफे पाने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सिंगर जस्टिन बीबर ने शनिवार को कहा कि उनके पास पहले से ही गिफ्ट है.

सिंगर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह शर्टलेस होकर अपने केल्विन क्लीन को दिखा रहे हैं, तस्वीर में उनकी पत्नी हेली बीबर भी मौजूद हैं और सिंगर के साथ मैचिंग पोज दे रही हैं.

सिंगर अपने टैटू से भरे हुए दोनों हाथों को दिखा रहे हैं उन्होंने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी है और उनकी पत्नी उनके बिलकुल सामने बैठी हैं और उनका चेहरा सिंगर के कंधों पर है.

सिंगर ने हॉट लुक क्रिसमस पिक शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा इस साल का गिफ्ट @haileybieber #माईकैल्विन्स.'

justin bieber shares steaming christmas pic with wife
justin bieber shares steaming christmas pic with wife
जल्द ही पिक्टर सोशल मीडिया के एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में फैल गई और फैंस समेत सेलेब्रिटीज ने भी इस पोस्ट को कमेंट्स से भर दिया.

पढ़ें- जस्टिन टिंबरलेक ने को-स्टार की बाहों में बाहें डालने के लिए पत्नी से मांगी पब्लिकली माफी

ऐसा लगता है कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बाल्डविन के प्यार के नशे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं और सिंगर की लेटेस्ट पोसट इसका सबूत है.

पॉप स्टार ने अपनी पत्नी की नई सिजलिंग तस्वीर शेयर की जो कि उनके वेडिंग रिहर्सल डिनर की है.

सिंगर ने गॉर्जियस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'सेक्सी वाइफ अलर्ट फेवरेट इंसान हमेशा.'

पोस्ट की गई तस्वीर में हेली एक सोफे पर बैठी हुईं हैं उनके हाथ में शराब का गिलास है और वह जस्टिन की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहीं हैं और जस्टिन भी उनकी तरफ देख रहे हैं जिनका सिर्फ टैटू बना हुआ हाथ दिख रहा है.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

जस्टिन बीबर ने शेयर की हॉट क्रिसमस पिक्चर

वॉशिंगटनः जहां लोग दुनिया भर में क्रिसमस के त्योहार पर अपने अपने तोहफे पाने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सिंगर जस्टिन बीबर ने शनिवार को कहा कि उनके पास पहले से ही गिफ्ट है.

सिंगर ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वह शर्टलेस होकर अपने केल्विन क्लीन को दिखा रहे हैं, तस्वीर में उनकी पत्नी हेली बीबर भी मौजूद हैं और सिंगर के साथ मैचिंग पोज दे रही हैं.

सिंगर अपने टैटू से भरे हुए दोनों हाथों को दिखा रहे हैं उन्होंने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी है और उनकी पत्नी उनके बिलकुल सामने बैठी हैं और उनका चेहरा सिंगर के कंधों पर है.

सिंगर ने हॉट लुक क्रिसमस पिक शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा इस साल का गिफ्ट @haileybieber #माईकैल्विन्स.'

जल्द ही पिक्टर सोशल मीडिया के एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में फैल गई और फैंस समेत सेलेब्रिटीज ने भी इस पोस्ट को कमेंट्स से भर दिया.

ऐसा लगता है कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपनी पत्नी हेली बाल्डविन के प्यार के नशे से बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं और सिंगर की लेटेस्ट पोसट इसका सबूत है.

पॉप स्टार ने अपनी पत्नी की नई सिजलिंग तस्वीर शेयर की जो कि उनके वेडिंग रिहर्सल डिनर की है.

सिंगर ने गॉर्जियस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'सेक्सी वाइफ अलर्ट फेवरेट इंसान हमेशा.'

पोस्ट की गई तस्वीर में हेली एक सोफे पर बैठी हुईं हैं उनके हाथ में शराब का गिलास है और वह जस्टिन की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहीं हैं और जस्टिन भी उनकी तरफ देख रहे हैं जिनका सिर्फ टैटू बना हुआ हाथ दिख रहा है.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.