जी हां, हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने करीब नौ महने तक डेटिंग करने के बाद ऑर्ट गैलरी के निदेशक कुक मैरोने के साथ मंगनी कर ली. वो काले रंग का प्यारा सा लिबास पहने हुई थीं जिसपर सफेद रंग के पोल्का डॉट्स थे.”
एक वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "ऐसा लग रहा था कि वो जश्न मना रहे हैं और लोग इसके बारे में बात कर रहे थे.
अंगूठी ऐसी थी जिस पर सभी का ध्यान जा रहा था. 'रेड स्पैरो' की एक्ट्रेस ने पिछले साल जून से आर्ट गैलरिस्ट को डेट करना शुरू कर दिया था, उनसे वो एक दोस्त के जरिए मिली थीं.