वेलिंगटन: फिल्मकार जेम्स कैमरून मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार' के सीक्वल की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए 50 से अधिक सदस्यों की क्रू टीम के साथ न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं.
फिल्म सीरीज की शूटिंग को फिर से शुरू करने की तैयारी के लिए यूनिट रविवार को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन पहुंची. करीब 54 सदस्यीय टीम चार्टर्ड विमान से यहां पहुंची.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग तुरंत शुरू नहीं होगी, क्योंकि टीम को पहले खुद को सेल्फ-आइसोलेशन में रखना होगा.
कैमरून ने कहा, 'मैं अवतार के काम पर वापस लौटना चाहता था, जो अभी हमें राज्य आपातकालीन कानूनों या नियमों के तहत करने की अनुमति नहीं है. तो अभी सब रुका पड़ा है.'
निर्माता जॉन लैंडौ ने इंस्टाग्राम पर यह साझा किया कि क्रू ने न्यूजीलैंड सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया है.
लैंडौ ने पोस्ट किया, 'न्यूजीलैंड के लिए बना दिया है. सरकार द्वारा निर्धारित हमारी 14 दिवसीय सेल्फ-आइसोलशन की शुरुआत हो चुकी है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- जॉर्ज फ्लॉयड मामला : अभिनेता केंड्रिक सैंपसन को प्रोटेस्ट के दौरान लगी रबड़ बुलेट
कोरोना वायरस की महामारी के कारण न्यूजीलैंड सरकार द्वारा लॉकडाउन के आदेशों के साथ 'अवतार' सीक्वल पर काम मार्च में रुक गया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)