ETV Bharat / sitara

'नो टाइम टू डाई' : 5 वर्षीय बच्ची का पिता बने दिखेंगे जेम्स बॉन्ड, वैश्विक महामारी से होगा सामना - डेनियल क्रेग 5 वर्षीय बच्ची का पिता जेम्स बॉन्ड

आगामी फिल्म 'नो टाइम टू डाई' में जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आने को तैयार हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग इस बार जासूस होने के साथ ही पिता की भूमिका में भी हैं. इसी के साथ नई फिल्म में बॉन्ड मानवता को जैविक महामारी से बचाता भी नजर आएगा.

James Bond to fight COVID-like pandemic in next
James Bond to fight COVID-like pandemic in next
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:28 PM IST

लॉस एंजेलिस: जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म 'नो टाइम टू डाई' में हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग जासूस होने के साथ ही पिता की भूमिका में भी हैं. सूत्रों का कहना है कि फिल्म में वह दुनिया को एक वैश्विक महामारी से बचाते नजर आएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉन्ड अपनी लव इंट्रेस्ट डॉ. मेडलीन स्वान की बच्ची का पिता होगा, इस किरदार को फ्रेंच अभिनेत्री ली सेडॉक्स ने निभाया है. बच्ची का नाम मेटहील्ड है.

ये खबरें तब आनी शुरू हुईं जब पिछले सप्ताह फिल्म की कॉल शीट ऑनलाइन ऑक्शन साइट ईबे पर बिक्री के लिए चली गई. फिल्म में पिछले साल सितंबर में दक्षिण इटली में फिल्माए दृश्यों का जिक्र है. मेटहील्ड की भूमिका में 5 वर्षीय बाल कलाकार लिसा-डोरा सन हैं.

एक सूत्र ने कहा, "हां, यह सच है. डेनियल इस बॉन्ड फिल्म को ज्यादा सरप्राइजिंग और एंटरटेनिंग बनाना चाहते थे."

सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि नई फिल्म में बॉन्ड मानवता को जैविक महामारी से बचाता नजर आएगा.

सूत्र ने कहा, "यह एकदम कोविड-19 नहीं है, लेकिन उसके समान है और सामयिक है."

Read More: 'अवतार' सीक्वल की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे कैमरून, जल्द शुरू होगा काम

'नो टाइम टू डाई' अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज को कई अन्य फिल्मों की तरह टालना पड़ा. अब इसके नवंबर में रिलीज होने की उम्मीद है.

इनपुट-आईएएनएस

लॉस एंजेलिस: जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म 'नो टाइम टू डाई' में हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग जासूस होने के साथ ही पिता की भूमिका में भी हैं. सूत्रों का कहना है कि फिल्म में वह दुनिया को एक वैश्विक महामारी से बचाते नजर आएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉन्ड अपनी लव इंट्रेस्ट डॉ. मेडलीन स्वान की बच्ची का पिता होगा, इस किरदार को फ्रेंच अभिनेत्री ली सेडॉक्स ने निभाया है. बच्ची का नाम मेटहील्ड है.

ये खबरें तब आनी शुरू हुईं जब पिछले सप्ताह फिल्म की कॉल शीट ऑनलाइन ऑक्शन साइट ईबे पर बिक्री के लिए चली गई. फिल्म में पिछले साल सितंबर में दक्षिण इटली में फिल्माए दृश्यों का जिक्र है. मेटहील्ड की भूमिका में 5 वर्षीय बाल कलाकार लिसा-डोरा सन हैं.

एक सूत्र ने कहा, "हां, यह सच है. डेनियल इस बॉन्ड फिल्म को ज्यादा सरप्राइजिंग और एंटरटेनिंग बनाना चाहते थे."

सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि नई फिल्म में बॉन्ड मानवता को जैविक महामारी से बचाता नजर आएगा.

सूत्र ने कहा, "यह एकदम कोविड-19 नहीं है, लेकिन उसके समान है और सामयिक है."

Read More: 'अवतार' सीक्वल की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे कैमरून, जल्द शुरू होगा काम

'नो टाइम टू डाई' अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज को कई अन्य फिल्मों की तरह टालना पड़ा. अब इसके नवंबर में रिलीज होने की उम्मीद है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.