हैदराबाद : हॉलीवुड फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड' भारत में 21 मार्च को रिलीज होगी. बता दें कि इसी दिन अक्षय कुमार की 'केसरी' भी रिलीज हो रही है.
यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल और ड्रीमवर्क्स एनीमेशन ने बड़े उत्साह के साथ हिकप, टूथलेस एवं उनकी असाधारण दोस्ती की एक नए अध्याय 'हाउ टु ट्रेन योर Dragon: द हिडेन वर्ल्ड' में वापसी की घोषणा की है.
इस सीरीज ने दुनिया भर में सभी आयु वर्ग के लाखों लोगों का दिल जीता है और अब इसका तीसरा पार्ट भारत में 22 मार्च को 2डी, 3डी और आइमैक्स में रिलीज होगा. 'हाउ टु ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड‘ सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इस सीरीज की कहानी एक किशोर विकिंग और एक डरावने नाइट फ्यूरी ड्रैगन के बीच अचानक हुई दोस्ती से शुरू होती है. सीरीज के निर्देशक डीन डेब्लॉइस ने 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन : द हिडेन वर्ल्ड' से वापसी की है.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म में कलाकारों जय बारूशेल, अमेरिका फेरेरा, केट ब्लेंकेट और किट हैरिंगटन और लोगों अपनी आवाजें दी हैं.