वॉशिंगटनः हॉलीवुड निर्माता हार्वे वेंस्टीन जिन्हें न्यूयॉर्क की अदालत ने यौन उत्पीड़न मामलों में 23 साल की जेल की सजा सुनाई थी, वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. जेल की तरफ से लोकल मीडिया को यह जानकारी दी गई.
हॉलीवुड की मीडिया के अनुसार वेंस्टीन को न्यूयॉर्क राज्य की जेल में आइसोलेशन में रखा गया है.
लोकल अखबार ने मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखा, राज्य कारागार से जुड़े आधिकारियों के सोर्स ने बताया कि हार्वे कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन नाम न बताने की शर्त पर यह बात कही गई है. क्योंकि उन्हें ऑस्कर-विजेता फिल्म निर्माता के बारे में बात करने से मनाही है.
सोर्स ने अखबार को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि बीते बुधवार जेल में आने से पहले की निर्माता वायरस की चपेट में आ गए थे.
जेल में ट्रांसफर किए जाने से पहले, उन्हें न्यूयॉर्क शहर के ब्लूवे (Belleveu) अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर की जांच हुई थी.
पढ़ें- इदरिस एल्बा की पत्नी सबरीना भी कोरोना से संक्रमित
जब मीडिया ने वेंस्टीन के स्पोक्सपर्सन से इस बारे में पूछा तब उन्होंने बताया कि निर्माता के कोरोना पॉजिटिव होने की कोई खबर नहीं है. वेंस्टीन के वकील और जेल सलाहकार दोनों ने कहा कि वे इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
जेल सलाहकार ने वेंस्टीन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर कहा, लीगल डिफेंस टीम में से किसी ने इस बारे में नहीं बताया है. इस समय. हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं, और न ही अफवाहों पर कोई कमेंट करना चाहते हैं.
खैर, इससे पहले वेटरन हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन, क्वांटम ऑफ सोलेस अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेन्को और इदरिस एल्बा के साथ उनकी पत्नी सबरीना भी कोविड-19 का शिकार हुए हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)