वॉशिंगटनः हॉलीवुड के वेटरन निर्माता हार्वे वेंस्टीन जिन्हें कई योन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया गया है. उन्होंने एक बार ग्लोबल बिजनेसमैन्स को मदद के लिए ईमेल किया था.
प्रमुख इंटरनेशनल मीडिया हाउस के मुताबिक, न्यूयॉर्क कोर्ट द्वारा साझा किए गए 1000 पेज के डॉक्यूमेंट्स में खुलासा हुआ है कि निर्माता ने जेफ बेज़ोस, टिम कुक, माइकल ब्लूमबर्ग, क्वेंटिन टारनटिनो और टेड सेरेनडोस(Ted Sarandos) को ईमेल किया था और अपने पक्ष में पत्र जारी करने की अपील की थी.
ये मेल्स 8 अक्टूबर, 2017 में भेजे गए थे और वह भी मीडिया में वेंस्टीन के कारनामों के छपने से ठीक तीन दिन पहले.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के चीफ टिम कुक को हार्वे ने मेल किया था, 'मैं आपसे कोई पब्किल स्टेटमेंट नहीं चाहता हूं-- सिर्फ मेरे प्राइवेट जीमेल पर एक पत्र, जिसमें लिखा हो कि बोर्ड से निकाले जाने से पहले आप मेरी इलाज के लिए मदद कर रहे थे. मैं मुश्किल वक्त से गुजर रहा हू्ं. कई इल्जाम गलत हैं.'
इसी तरह नेटफ्लिक्स के टेड सेरेनडोस को किए गए मेल में लिखा गया था, 'मुझे अब तुम्हारी दोस्ती की जरूरत है.'
वेंस्टीन ने अमेजॉन के मालिक जेफ बेज़ोस को लिखा था, 'इनमें कई इल्जाम झूठे और पुराने हैं, हम साबित कर देंगे, लेकिन अभी, मैं बुरी हरकतों का सेलिब्रिटी बन गया हूं.'
इसी कोर्ट डॉक्यूमेंट में यह भी खुलासा हुआ है कि एक बार निर्माता ने रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा था कि जेनिफर एनिस्टन को 'मार दिया जाना'चाहिए.
(इनपुट्स- एएनआई)