वॉशिंगटन : एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुपर हिट फिल्में देने वाले हॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन आजकल काफी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, कुछ समय पहले उनपर अभिनेत्रियों के साथ यौन-उत्पीड़न का आरोप लगा था.
वहीं अब हार्वे वेनस्टेन के वकील ने निर्माता के खिलाफ शेष पांच में से दो केस को खारिज करने के लिए कोर्ट में 'हेल मैरी मोशन' प्रस्ताव दायर किया है. वकील आर्थर ऐडाला ने मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में दायर पत्रों में कहा है कि यौन उत्पीड़न के दो मामलों को छोड़ दिया जाना चाहिए क्योंकि वह एक ही अपराधों पर आधारित हैं.
पढ़ें- भारत में 'मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल' ने की 10 करोड़ रुपये की कमाई
ऐडाला का यह भी तर्क है कि 2013 के मैनहट्टन होटल में एक लंबे समय से प्रेमी के कथित बलात्कार के मामले को हटा देना चाहिए. उनका कहना है कि जटिल कानूनी विधि अभियोजकों का मानना है कि वेनस्टाइन कनेक्टिकट के निवासी थे.
पढ़ें- दुनिया की सबसे अमीर महिला सिंगर बनीं रिहाना...
वह वास्तव में, न्यूयॉर्क के निवासी थे. आपको बता दें कि वीनस्टीन के पूर्व अटॉर्नी, बेन बर्मन ने आठ महीने से अधिक समय पहले समान काउंट को बाहर करने के लिए एक प्रस्ताव दायर किया था, जिसे जस्टिस जेम्स बर्क ने अस्वीकार कर दिया था.
पढ़ें- स्टेलॉन की 'रैम्बो : लास्ट ब्लड' भारत में सितंबर में होगी रिलीज
बता दें कि हार्वे वीनस्टीन की प्रोडक्शन में बनाई गई लगभग 80 फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी है. एक सफलतम प्रोड्यूसर आज सेक्सुअल हरासमेंट के आरोपों से घिरा हुआ है. वो भी एक तरफ से नहीं, बल्कि कई अभिनेत्रियों ने उन पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है.