वॉशिंगटनः ग्रैमी-विजेता कंट्री म्यूजिक लेजेंड जो डिफी का निधन रविवार की रात कोरोना वायरस की वजह से हो गया. संगीतकार 61 साल के थे.
इस जानकारी को आर्टिस्ट के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया जिसमें बताया गया कि स्टार का निधन रविवार को कोरोना वायरस के कारण हुआ.
मौत से दो दिन पहले ही, यानि शनिवार को, सिंगर ने अपने इसी ऑफिशियल फेसबुक पेज पर खुलासा किया था कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
साझा किए गए स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा था, 'मैं मेडिकल प्रोफेशनल्स की देखभाल में रह रहा हूं और फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इलाज चल रहा है.'
ग्रैमी विजेता ने यह भी बताया था कि वह और उनका परिवार इस वक्त अकेले रहना चाहते हैं. उनहोंने आगे लिखा, 'हम पब्लिक और मेरे सभी फैंस को यह याद दिलाना चाहते हैं कि समझदार बनिए, महामारी के दौरान सावधान रहिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- कोरोना से की वजह हुआ अभिनेता मार्क ब्लम का निधन
डिफी जो ओकलाहोमा से ताल्लुक रखते हैं, उनकी सुपरहिट ट्रैक लिस्ट 1990 के दशक से भरना शुरू हुई जिसमें 'जॉन डीरे ग्रीन', 'पिकअप मैन' और 'प्रो मी अप बीसाइड द जूकबॉक्स' (इफ आई डाय) जैसे कुछ नाम शामिल हैं.
'ए थाउजेंड विंडिंग रोड्स' स्वर्गीय म्यूजिशियन की पहली एल्बम थी जो 1990 में रिलीज हुई थी.
जो को 1993 में 'नोट टू मच टू आस्क' के लिए ग्रैमी नॉमिनेशन मिला और फिर 1999 में उन्होंने 'सेम ओल्ड ट्रेन' में म्यूजिक देने के लिए ग्रैमी का खिताब अपने नाम भी किया.
(इनपुट्स- एएनआई)