ETV Bharat / sitara

गोल्डन ग्लोब 2021 स्थगित, कोरोना महामारी के कारण 2 महीने देरी से होगा आयोजन

एमी, ऑस्कर और बाफ्टा के बाद अब गोल्डन ग्लोब 2021 को भी स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नई तारीख- 28 फरवरी, 2021 का ऐलान किया जो कि पूर्व नियोजित समय से करीब 2 महीने लेट है. पहले यह 5 जनवरी को होने वाला था.

golden globe awards 2021, ETVbharat
गोल्डन ग्लोब 2021 हुआ स्थगित, 2 महीने देरी से होगा आयोजन
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 12:44 PM IST

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव का नतीजा यह हुआ है कि अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 भी अगले साल 28 फरवरी को होगा, 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स से करीब 8 हफ्ते पहले.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने सोमवार सुबह की इसका ऐलान किया. एक ही हफ्ते पहले, अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अनाउंस किया था कि 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स का टेलीकास्ट करीब दो महीने तक स्थगित होगा, जो अब 25 अप्रैल, 2021 को हो रहा है.

नई तारीखों की वजह से ऑस्कर नॉमिनेशन्स की वोटिंग पर भी प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि उसकी शुरुआत 5 मार्च से ही हो रही है.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स अथॉरिटी ने ट्विटर पर अनाउंस किया, 'हम यह बताते हुए उत्सुक हैं कि 78वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार, 28 फरवरी, 2021 को होगा. सेरेमनी अलग-अलग स्थानों पर शाम 5-8 बजे (प्राइम टाइम रात 8-11 बजे) तक टेलीकास्ट किया जाएगा.'

  • We are excited to announce the 78th annual Golden Globe® Awards will take place on Sunday, February 28, 2021. The ceremony will air live coast to coast 5-8 p.m. PT/8-11 p.m. ET on NBC from The Beverly Hilton in Beverly Hills, California. pic.twitter.com/dtqQj3Mmtz

    — Golden Globe Awards (@goldenglobes) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोल्डन ग्लोब आमतौर पर साल के पहले रविवार में आयोजित होता है जिससे हॉलीवुड अवॉर्ड सीजन की शुरुआत भी होती है. इस साल यह 5 जनवरी को होने वाला था.

पढ़ें- कोरोना वायरस का प्रभाव : 2021 तक पोस्टपोन हुआ ऑस्कर और बाफ्टा अवॉर्ड शो

अवॉर्ड्स में 85 पत्रकारों का समूह वोट करता है, और ये वो पत्रकार हैं जो इंटरनेशनल मीडिया हाउस के लिए हॉलीवुड कवर करते हैं. वहीं, अकेडमी अवॉर्ड्स में करीब 8500 सदस्य ऑस्कर के लिए वोटिंग करते हैं.

(इनपुट- एएनआई)

वॉशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव का नतीजा यह हुआ है कि अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 भी अगले साल 28 फरवरी को होगा, 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स से करीब 8 हफ्ते पहले.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने सोमवार सुबह की इसका ऐलान किया. एक ही हफ्ते पहले, अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अनाउंस किया था कि 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स का टेलीकास्ट करीब दो महीने तक स्थगित होगा, जो अब 25 अप्रैल, 2021 को हो रहा है.

नई तारीखों की वजह से ऑस्कर नॉमिनेशन्स की वोटिंग पर भी प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि उसकी शुरुआत 5 मार्च से ही हो रही है.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स अथॉरिटी ने ट्विटर पर अनाउंस किया, 'हम यह बताते हुए उत्सुक हैं कि 78वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार, 28 फरवरी, 2021 को होगा. सेरेमनी अलग-अलग स्थानों पर शाम 5-8 बजे (प्राइम टाइम रात 8-11 बजे) तक टेलीकास्ट किया जाएगा.'

  • We are excited to announce the 78th annual Golden Globe® Awards will take place on Sunday, February 28, 2021. The ceremony will air live coast to coast 5-8 p.m. PT/8-11 p.m. ET on NBC from The Beverly Hilton in Beverly Hills, California. pic.twitter.com/dtqQj3Mmtz

    — Golden Globe Awards (@goldenglobes) June 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोल्डन ग्लोब आमतौर पर साल के पहले रविवार में आयोजित होता है जिससे हॉलीवुड अवॉर्ड सीजन की शुरुआत भी होती है. इस साल यह 5 जनवरी को होने वाला था.

पढ़ें- कोरोना वायरस का प्रभाव : 2021 तक पोस्टपोन हुआ ऑस्कर और बाफ्टा अवॉर्ड शो

अवॉर्ड्स में 85 पत्रकारों का समूह वोट करता है, और ये वो पत्रकार हैं जो इंटरनेशनल मीडिया हाउस के लिए हॉलीवुड कवर करते हैं. वहीं, अकेडमी अवॉर्ड्स में करीब 8500 सदस्य ऑस्कर के लिए वोटिंग करते हैं.

(इनपुट- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.