लॉस एंजेलिस: 'घोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ' के निर्देशक जेसन रीटमैन का कहना है कि वह फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म पर पहले से ही काम कर रहे हैं.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी ने 'घोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ' की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा कर 2021 में रिलीज के लिए मजबूर कर दिया है, लेकिन यह बात रीटमैन को चौथी फिल्म पर काम करने से नहीं रोक पाई है.
रीटमैन ने 'जोश गैड रीयूनाइडेट अपार्ट' सीरीज में अपीयरेंस के दौरान कहा, 'मैं आपको सबकुछ नहीं बता सकता, लेकिन हम एक और इंस्टालमेंट पर काम कर रहे हैं.'
पढ़ें- के-पॉप स्टार योहान का निधन, नहीं पता चला मौत का कारण
'घोस्टबस्टर्स : आफ्टरलाइफ' इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन अब अगले साल मार्च में रिलीज होगी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)