ETV Bharat / sitara

ड्वेन जॉनसन और केविन हार्ट का क्रिसमस अवतार है मजेदार - डवेन जॉनसन जुमान्जी फिल्म प्रमोशन

क्रिसमस से पहले ही अपने फैंस को गिफ्ट देते हुए हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने अपना क्रिसमस लुक फैंस के साथ शेयर किया और उनके साथ थे 'जुमान्जी' को स्टार कॉमेडियन-एक्टर केविन हार्ट.

dwayne johnson and kevin hart get into christmas spirit
dwayne johnson and kevin hart get into christmas spirit
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:22 PM IST

वॉशिंगटनः क्रिसमस आने को है और दुनिया समेत कई हॉलीवुड स्टार्स पर भी क्रिसमस का रंग खूब चढ़ रहा है, 'जुमान्जीः द नेक्स लेवल' के स्टार्स ड्वेन जॉनसन और केविन हार्ट ने अपना क्रिसमस अवतार दुनिया को दिखाया.

'जुमान्जी' की प्रमोशन करते हुए ड्वेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एल्फ(जादुई बौना) की कॉस्ट्यूम पहने हुए हैं जबकि उनके को-स्टार केविन सैंटा के अवतार में हैं.

'द रॉक' और कॉमेडियन और एक्टर केविन अपनी पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' के लिए बहुत एक्साइटेड लग रहे हैं, फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा दिया है. फिल्म ने इंडिया में पहले वीकेंड में 24 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस में उत्साह तब और बढ़ गया जब सुपरस्टार ने अपने क्रिसमस अवतार में फिल्म को प्रमोट किया.

पढ़ें- 'द रॉक' को फैंस से मिला सरप्राइज, वीडियो किया शेयर

'जुमान्जी' की प्रमोशन के दौरान उन्होंने शुरूआत करते हुए बताया कि उनके पास वीकेंड में फिल्म देखने जा रहे फैंस के लिए खास सर्प्राइज है.

अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'जुमान्जी फिल्म देखने वाले फैंस सभी फैंस के लिए इस वीकेंड है एक बहुत बड़ा सर्प्राइज और एक नया प्लेस्टेशन4. यहां तक कि हमारे फेवरेट सैंटा @kevinhart4real ने मुझे इस अजीब से छोटे से एल्फ कॉस्ट्यूम में फंसा दिया है- इस तरह की चीजें हमेशा ही हमारे काम का बेस्ट पार्ट होता है. मिलते हैं इस वीकेंड थिएटर्स में...'47 वर्षीए एक्टर ने दूसरी पोस्ट में अपने क्रिसमस लुक की फोटो भी शेयर की जिसें दोनों को-स्टार्स अपने अपने क्रिसमस कॉस्ट्यूम्स में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. द रॉक ने ग्रीन और रेड कलर का मिक्स एल्फ कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और ग्लासेस के साथ हमेशा की तरह कूल लग रहें हैं. वहीं केविन रेड और वाइट सैंटा कॉस्ट्यूम में प्यारे लग रहे हैं.इनपुट्स- एएनआई

वॉशिंगटनः क्रिसमस आने को है और दुनिया समेत कई हॉलीवुड स्टार्स पर भी क्रिसमस का रंग खूब चढ़ रहा है, 'जुमान्जीः द नेक्स लेवल' के स्टार्स ड्वेन जॉनसन और केविन हार्ट ने अपना क्रिसमस अवतार दुनिया को दिखाया.

'जुमान्जी' की प्रमोशन करते हुए ड्वेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एल्फ(जादुई बौना) की कॉस्ट्यूम पहने हुए हैं जबकि उनके को-स्टार केविन सैंटा के अवतार में हैं.

'द रॉक' और कॉमेडियन और एक्टर केविन अपनी पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' के लिए बहुत एक्साइटेड लग रहे हैं, फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा दिया है. फिल्म ने इंडिया में पहले वीकेंड में 24 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस में उत्साह तब और बढ़ गया जब सुपरस्टार ने अपने क्रिसमस अवतार में फिल्म को प्रमोट किया.

पढ़ें- 'द रॉक' को फैंस से मिला सरप्राइज, वीडियो किया शेयर

'जुमान्जी' की प्रमोशन के दौरान उन्होंने शुरूआत करते हुए बताया कि उनके पास वीकेंड में फिल्म देखने जा रहे फैंस के लिए खास सर्प्राइज है.

अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'जुमान्जी फिल्म देखने वाले फैंस सभी फैंस के लिए इस वीकेंड है एक बहुत बड़ा सर्प्राइज और एक नया प्लेस्टेशन4. यहां तक कि हमारे फेवरेट सैंटा @kevinhart4real ने मुझे इस अजीब से छोटे से एल्फ कॉस्ट्यूम में फंसा दिया है- इस तरह की चीजें हमेशा ही हमारे काम का बेस्ट पार्ट होता है. मिलते हैं इस वीकेंड थिएटर्स में...'47 वर्षीए एक्टर ने दूसरी पोस्ट में अपने क्रिसमस लुक की फोटो भी शेयर की जिसें दोनों को-स्टार्स अपने अपने क्रिसमस कॉस्ट्यूम्स में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. द रॉक ने ग्रीन और रेड कलर का मिक्स एल्फ कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और ग्लासेस के साथ हमेशा की तरह कूल लग रहें हैं. वहीं केविन रेड और वाइट सैंटा कॉस्ट्यूम में प्यारे लग रहे हैं.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

ड्वेन जॉनसन और केविन हार्ट का क्रिसमस अवतार है मजेदार

वॉशिंगटनः क्रिसमस आने को है और दुनिया समेत कई हॉलीवुड स्टार्स पर भी क्रिसमस का रंग खूब चढ़ रहा है, 'जुमान्जीः द नेक्स लेवल' के स्टार्स ड्वेन जॉनसन और केविन हार्ट ने अपना क्रिसमस अवतार दुनिया को दिखाया.

'जुमान्जी' की प्रमोशन करते हुए ड्वेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एल्फ(जादुई बौना) की कॉस्ट्यूम पहने हुए हैं जबकि उनके को-स्टार केविन सैंटा के अवतार में हैं.

'द रॉक' और कॉमेडियन और एक्टर केविन अपनी पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' के लिए बहुत एक्साइटेड लग रहे हैं, फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा दिया है. फिल्म ने इंडिया में पहले वीकेंड में 24 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.

फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस में उत्साह तब और बढ़ गया जब सुपरस्टार ने अपने क्रिसमस अवतार में फिल्म को प्रमोट किया.

'जुमान्जी' की प्रमोशन के दौरान उन्होंने शुरूआत करते हुए बताया कि उनके पास वीकेंड में फिल्म देखने जा रहे फैंस के लिए खास सर्प्राइज है.

अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'जुमान्जी फिल्म देखने वाले फैंस सभी फैंस के लिए इस वीकेंड है एक बहुत बड़ा सर्प्राइज और एक नया प्लेस्टेशन4. यहां तक कि हमारे फेवरेट सैंटा @kevinhart4real ने मुझे इस अजीब से छोटे से एल्फ कॉस्ट्यूम में फंसा दिया है- इस तरह की चीजें हमेशा ही हमारे काम का बेस्ट पार्ट होता है. मिलते हैं इस वीकेंड थिएटर्स में...'

47 वर्षीए एक्टर ने दूसरी पोस्ट में अपने क्रिसमस लुक की फोटो भी शेयर की जिसें दोनों को-स्टार्स अपने अपने क्रिसमस कॉस्ट्यूम्स में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. द रॉक ने ग्रीन और रेड कलर का मिक्स एल्फ कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और ग्लासेस के साथ हमेशा की तरह कूल लग रहें हैं. वहीं केविन रेड और वाइट सैंटा कॉस्ट्यूम में प्यारे लग रहे हैं.

इनपुट्स- एएनआई 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.