वॉशिंगटनः क्रिसमस आने को है और दुनिया समेत कई हॉलीवुड स्टार्स पर भी क्रिसमस का रंग खूब चढ़ रहा है, 'जुमान्जीः द नेक्स लेवल' के स्टार्स ड्वेन जॉनसन और केविन हार्ट ने अपना क्रिसमस अवतार दुनिया को दिखाया.
'जुमान्जी' की प्रमोशन करते हुए ड्वेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह एल्फ(जादुई बौना) की कॉस्ट्यूम पहने हुए हैं जबकि उनके को-स्टार केविन सैंटा के अवतार में हैं.
'द रॉक' और कॉमेडियन और एक्टर केविन अपनी पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' के लिए बहुत एक्साइटेड लग रहे हैं, फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा दिया है. फिल्म ने इंडिया में पहले वीकेंड में 24 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- 'द रॉक' को फैंस से मिला सरप्राइज, वीडियो किया शेयर
'जुमान्जी' की प्रमोशन के दौरान उन्होंने शुरूआत करते हुए बताया कि उनके पास वीकेंड में फिल्म देखने जा रहे फैंस के लिए खास सर्प्राइज है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">