वॉशिंगटनः कोरोना वायरस से रुकने वाले प्रोजेक्ट्स में लेजेंड सिंगर और अभिनेता एल्विस प्रेस्ली पर बन रही बायोपिक और फिल्म कंपनी डिजनी के नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस लॉन्च इवेंट का नाम शामिल है. इनके अलावा डेटाइम एमी अवॉर्ड्स और अमेरिकी शहर मेम्फिस में होने बील स्ट्रीट म्यूजिक फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया है. तो ताइवान डॉक्यूमेंट्री फेस्टविल इस साल रद्ध हो रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक बाज़ लुहरमैन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि टॉम हैंक्स स्टारर एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक फिल्म का प्रोडक्शन रोक दिया गया है. जिसकी मुख्य वजह अभिनेता का कोरोना वायरस संक्रमण से चल रहा इलाज है.
- — Baz Luhrmann (@bazluhrmann) March 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Baz Luhrmann (@bazluhrmann) March 20, 2020
">— Baz Luhrmann (@bazluhrmann) March 20, 2020
पढ़ें- विल स्मिथ ने किया कोरोना पर मजाक, वायरस की गलत जानकारी फैलाने में फिल्म जिम्मेदार
बीते सप्ताह ही टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना से संक्रमित हुए थे. हालांकि इलाज के बाद वे अस्पताल से घर लौट आए हैं.
47वें वार्षिक डेटाइम एमी अवॉर्ड्स को स्थगित करने के बारे में ट्वीट करते हुए अधिकारियों ने लिखा, 'कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हम अपनी योजना अनुसार जून में अवॉर्ड इवेंट नहीं कर सकते हैं. हम दूसरे रास्तों पर काम कर रहे हैं और आने वाले समय में बाकी की जानकारी दे दी जाएगी.'
-
In light of #COVID19, we sadly cannot move forward with our planned trio of ceremonies for 2000+ attendees in June. We are working on alternative ways to best recognize our honorees and will share more details in the weeks ahead.
— Daytime Emmys (@DaytimeEmmys) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More: https://t.co/TH1nwpqZl5 pic.twitter.com/ZKGH8YbkQn
">In light of #COVID19, we sadly cannot move forward with our planned trio of ceremonies for 2000+ attendees in June. We are working on alternative ways to best recognize our honorees and will share more details in the weeks ahead.
— Daytime Emmys (@DaytimeEmmys) March 19, 2020
More: https://t.co/TH1nwpqZl5 pic.twitter.com/ZKGH8YbkQnIn light of #COVID19, we sadly cannot move forward with our planned trio of ceremonies for 2000+ attendees in June. We are working on alternative ways to best recognize our honorees and will share more details in the weeks ahead.
— Daytime Emmys (@DaytimeEmmys) March 19, 2020
More: https://t.co/TH1nwpqZl5 pic.twitter.com/ZKGH8YbkQn
डिजनी ने भी अपने आगामी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस के लॉन्च को स्थगित कर दिया. डिजनी की भारतीय स्ट्रीमिंग सेवा डिजनी प्लस का लॉन्च इवेंट 29 मार्च को आयोजित किया गया था.
इनके अलावा ताइवान में होने वाले इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल की तारीखों को 1 से 10 मई, 2020 से 2021 के वसंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
ऐसा ही कुछ अमेरिकी शहर मेम्फिस में होने वाले बील स्ट्रीट म्यूजिक फेस्टिवल के साथ हुआ. आयोजकों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस्टिवल को अनिर्धारित समय के लिए स्थगित कर दिया है.
(इनपुट्स- एएनआई)