ETV Bharat / sitara

विक्टोरिया : डेविड बेकहम जूम कॉल के दौरान नहीं पहनते पतलून - David Beckham doesn t wear trousers while on zoom calls

विक्टोरिया बेकहम ने खुलास किया है कि उनके पति डेविड बेकहम वीडियो कॉल करते वक्त ऊपर शर्ट और टाई पहनते हैं और कमर से नीचे वह घर के कपड़ों में होते हैं.

David Beckham doesn't wear trousers while on zoom calls, says wife Victoria
विक्टोरिया : डेविड बेकहम जूम कॉल के दौरान नहीं पहनते पतलून
author img

By

Published : May 3, 2021, 12:36 PM IST

लंदन : गायक से डिजाइनर बनी विक्टोरिया बेकहम ने खुलासा किया कि उनके फुटबॉलर पति डेविड बेकहम वीडियो कॉल पर सहज रहना पसंद करते हैं, इसलिए वह शर्ट तो पहनते हैं, लेकिन पतलून नहीं पहनते हैं. विक्टोरिया ने द सन के अनुसार कहा, 'मुझे सिर्फ शॉर्ट्स में आना पसंद नहीं है इसलिए मैं तैयार होकर ही सामने आती हूं.'

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार, उन्होंने लंदन राइजिंग 2021 पर बात करते हुए कहा, 'डेविड जूम कॉल करते वक्त ऊपर शर्ट और टाई पहनते हैं और कमर से नीचे वह घर के कपड़ों में होते हैं. मुझे लगता है कि वह जिन लोगों के साथ कॉल पर बात करते हैं अगर उन्हें पता चले तो वे इस बात पर बहुत हैरान होंगे.

पढ़ें : अपनी पत्नी की स्टाइल के दीवाने हैं जस्टिन बीबर

विक्टोरिया ने यह भी बताया कि कैसे वह, डेविड और उनके बच्चे, ब्रुकलिन (22), रोमियो (18), क्रूज (16) और हार्पर (नौ) ने अपने लॉकडाउन के दिन बिताए.

उन्होंने कहा, 'जब पहली बार लॉकडाउन हुआ, तो स्कूल बंद हो गए और हमने कहा कि बच्चे हमारी प्राथमिकता होंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि बच्चों के साथ बैठकर फिल्में देखें और उन्हें पुचकारें और हां वाइन की एक बोतल का होना भी अच्छा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं शिक्षकों की बहुत सराहना करती हूं क्योंकि होम स्कूलिंग कोई मजाक नहीं है. मैं एक बिजनेस चला सकती हूं, एक बोर्ड मीटिंग में बैठ सकती हूं, लेकिन बच्चों को घर पर पढ़ाना वाकई कठिन है. मैंने बच्चों से कहा, यह मुश्किल घड़ी है लेकिन आप भाग्यशाली हैं क्योंकि आप एक ऐसी घड़ी से गुजर रहे हैं, जिसे आगे जाकर इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. मुझे लगता है कि हमें खुद को इसी तरह से सकारात्मक रखने के साथ ही एक-दूसरे को प्रेरित करते रहना चाहिए.'

(इनपुट - आईएएनएस)

लंदन : गायक से डिजाइनर बनी विक्टोरिया बेकहम ने खुलासा किया कि उनके फुटबॉलर पति डेविड बेकहम वीडियो कॉल पर सहज रहना पसंद करते हैं, इसलिए वह शर्ट तो पहनते हैं, लेकिन पतलून नहीं पहनते हैं. विक्टोरिया ने द सन के अनुसार कहा, 'मुझे सिर्फ शॉर्ट्स में आना पसंद नहीं है इसलिए मैं तैयार होकर ही सामने आती हूं.'

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार, उन्होंने लंदन राइजिंग 2021 पर बात करते हुए कहा, 'डेविड जूम कॉल करते वक्त ऊपर शर्ट और टाई पहनते हैं और कमर से नीचे वह घर के कपड़ों में होते हैं. मुझे लगता है कि वह जिन लोगों के साथ कॉल पर बात करते हैं अगर उन्हें पता चले तो वे इस बात पर बहुत हैरान होंगे.

पढ़ें : अपनी पत्नी की स्टाइल के दीवाने हैं जस्टिन बीबर

विक्टोरिया ने यह भी बताया कि कैसे वह, डेविड और उनके बच्चे, ब्रुकलिन (22), रोमियो (18), क्रूज (16) और हार्पर (नौ) ने अपने लॉकडाउन के दिन बिताए.

उन्होंने कहा, 'जब पहली बार लॉकडाउन हुआ, तो स्कूल बंद हो गए और हमने कहा कि बच्चे हमारी प्राथमिकता होंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि बच्चों के साथ बैठकर फिल्में देखें और उन्हें पुचकारें और हां वाइन की एक बोतल का होना भी अच्छा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं शिक्षकों की बहुत सराहना करती हूं क्योंकि होम स्कूलिंग कोई मजाक नहीं है. मैं एक बिजनेस चला सकती हूं, एक बोर्ड मीटिंग में बैठ सकती हूं, लेकिन बच्चों को घर पर पढ़ाना वाकई कठिन है. मैंने बच्चों से कहा, यह मुश्किल घड़ी है लेकिन आप भाग्यशाली हैं क्योंकि आप एक ऐसी घड़ी से गुजर रहे हैं, जिसे आगे जाकर इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. मुझे लगता है कि हमें खुद को इसी तरह से सकारात्मक रखने के साथ ही एक-दूसरे को प्रेरित करते रहना चाहिए.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.