ETV Bharat / sitara

सुपरमैन या स्पाइडरमैन का किरदार निभाना चाहते थे डेनियल क्रैग - Daniel Craig's dream was to play Superman or Spider-Man

डेनियल क्रैग का कहना है कि वह बचपन से ही सुपरमैन या स्पाइडरमैन के किरदार को निभाना चाहते थे. उन्होंने कभी जेम्स बॉन्ड का सपना नहीं देखा था.

Daniel Craig, Daniel Craig news, Daniel Craig updates, Daniel Craig's dream was to play Superman or Spider-Man, डेनियल क्रैग
सुपरमैन या स्पाइडरमैन का किरदार निभाना चाहते थे डेनियल क्रैग
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 3:03 PM IST

लॉस एंजेलिस : जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रैग का कहना है कि जब वह बच्चे थे तब उनकी चाहत थी कि वह सुपरमैन या स्पाइडरमैन के किरदार को पर्दे पर निभाएं. 'नो टाइम टू डाई' की लॉन्चिंग की तैयारी में लगे डेनियल ने सागा मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि आपने बचपन में जरूर जेम्स बॉन्ड का सपना देखा होगा.'

लेकिन मेरा जवाब ना है. मैंने ऐसा सपना कभी नहीं देखा. मैंने अन्य सभी प्रकार के किरदारों का सपना देखा- सुपरमैन, स्पाइडर-मैन, द इनविजिबल मैन, यहां तक कि पुराने जमाने के काउबॉय के किरदार का भी लेकिन बॉन्ड का नहीं.'

'नो टाइम टू डाई' में क्रैग पांचवी बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आएंगे.

पढ़ें : एंडी कोहेन और कोल्टन अंडरवुड भी हुए कोरोना वायरस के शिकार, कहा-'आप सुरक्षित रहें'

हालांकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जेम्स बॉन्ड फिल्म की आगामी फिल्म के रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है. फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रैग का कहना है कि जब वह बच्चे थे तब उनकी चाहत थी कि वह सुपरमैन या स्पाइडरमैन के किरदार को पर्दे पर निभाएं. 'नो टाइम टू डाई' की लॉन्चिंग की तैयारी में लगे डेनियल ने सागा मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'लोग मुझसे हमेशा कहते हैं कि आपने बचपन में जरूर जेम्स बॉन्ड का सपना देखा होगा.'

लेकिन मेरा जवाब ना है. मैंने ऐसा सपना कभी नहीं देखा. मैंने अन्य सभी प्रकार के किरदारों का सपना देखा- सुपरमैन, स्पाइडर-मैन, द इनविजिबल मैन, यहां तक कि पुराने जमाने के काउबॉय के किरदार का भी लेकिन बॉन्ड का नहीं.'

'नो टाइम टू डाई' में क्रैग पांचवी बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आएंगे.

पढ़ें : एंडी कोहेन और कोल्टन अंडरवुड भी हुए कोरोना वायरस के शिकार, कहा-'आप सुरक्षित रहें'

हालांकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जेम्स बॉन्ड फिल्म की आगामी फिल्म के रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है. फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.