लॉस एंजेलिसः एक्ट्रेस चार्लीजथेरॉन ने कहा कि वह काफी खुश हैं क्योंकि उन्हें अपने करियर में ढेर सारा प्यार मिला है.
मीडिया से चार्लीज ने बातचीत करते हुए कहा, 'यह काम गिफ्ट जैसा है. फैक्ट यह है कि मुझे यह करना है.'
'बॉम्बशेल' एक्ट्रेस ने हाल ही में 33वें एनुअल अमेरिकन सिनेमाथिक अवॉर्ड्स में सम्मान हासिल करने के बाद अपने काम के बारे में बातचीत की.
अभिनेत्री ने कहा, 'आज के रात जैसी हुईं चीजें आपरको आपके सफर की याद दिलाती है और कैसे आप यहां तक पहुंचे हैं. आपने कितनी मेहनत की है और आपको कितने सारे प्यारे लोगों का साथ और प्यार मिला है... मैं बहुत शुक्रगुजार हूं.'
पढ़ें- ट्विटर पर सलमान की हो रही आलोचना, यूजर्स ने कहा 'बायस्ड होस्ट'
अमेरिकन सिनेमाथिक अवॉर्ड हर साल उन आर्टिस्टों को पेश किया जाता है जो फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
थोरॉन को अवॉर्ड मिलते समय, 'बॉम्बशेल' के डायरेक्टर जे रोच और एक्टर्स सेठ मैकफारलैंड, डेविड ओयेलोवो, क्रिस्टन स्ट्यूवर्ट, पैटन ऑस्वल्ट, जेसन रीटमैन और सेठ रोगन भी स्टेज पर मौजूद थे.