ETV Bharat / sitara

Box Office पर 'कैप्टन मार्वल' का तूफ़ान........

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 10:11 AM IST

कैप्टन मार्वल, एवेंजर्स के सुपर हीरोज़ में सबसे ताक़तवर है. पर्दे पर इस किरदार को ब्री लार्सन ने निभाया है. एवेंजर्स की टीम को इकट्ठा करने वाले निक फ्यूरी के किरदार में सैमुअल जैक्सन हैं.

Pic Courtesy: File Photo

हैदराबाद : एक बार फिर भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर हॉलीवुड फ़िल्म गदर मचा रही है. जी हां... सुपर हीरो फ़िल्म 'कैप्टन मार्वल' ने रिलीज़ के दो ही दिनों में बॉलीवुड के छक्के छुड़ा दिये हैं. सिर्फ़ कैप्टन मार्वल ऐसी फ़िल्म है, जिसने इस वीकेंड में हर दिन डबल डिजिट में कमाई की है.


कैप्टन मार्वल को लेकर भारतीय दर्शकों के बीच भी काफ़ी हाइप थी. अगले महीने रिलीज़ हो रही एवेंजर्स एंड गेम से कैप्टन मार्वल का कनेक्शन होने के कारण फ़िल्म चर्चा में रही है. दुनियाभर के एवेंजर्स फैंस को इसका इंतज़ार था.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जब फ़िल्म सिनेमाघरों में उतरी तो दर्शक टूट पड़े. फ़िल्म ने पहले दिन ₹13.01 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि इसके साथ रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फ़िल्म बदला को सिर्फ़ ₹5.04 करोड़ मिले.


वहीं, लुका छुपी (दूसरा हफ़्ता) को ₹3.15 करोड़ और टोटल धमाल (तीसरा हफ़्ता) को ₹1.76 करोड़ ही मिल सके. शनिवार को सभी फ़िल्मों के कलेक्शंस बढ़े, मगर कैप्टन मार्वल ने यहां भी बाज़ी मारी. ट्रेड जानकारों के मुताबिक़ शनिवार को हॉलीवुड फ़िल्म ने लगभग ₹14.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.


वहीं, बदला को लगभग ₹9 करोड़ मिले. वहीं, लुका छुपी को लगभग ₹5 करोड़ और टोटल धमाल को लगभग ₹3 करोड़ ही मिल सके. कैप्टन मार्वल रिलीज़ के दो दिनों में लगभग ₹27.11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.


ज़ाहिर है कि इस रफ़्तार से फ़िल्म ओपनिंग वीकेंड में ₹40 करोड़ के आसपास रकम जमा कर लेगी. भारत में किसी हॉलीवुड फ़िल्म का यह दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हो सकता है. टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट की टॉपर एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर है.


कैप्टन मार्वल, एवेंजर्स के सुपर हीरोज़ में सबसे ताक़तवर है. पर्दे पर इस किरदार को ब्री लार्सन ने निभाया है. एवेंजर्स की टीम को इकट्ठा करने वाले निक फ्यूरी के किरदार में सैमुअल जैक्सन हैं.

हैदराबाद : एक बार फिर भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर हॉलीवुड फ़िल्म गदर मचा रही है. जी हां... सुपर हीरो फ़िल्म 'कैप्टन मार्वल' ने रिलीज़ के दो ही दिनों में बॉलीवुड के छक्के छुड़ा दिये हैं. सिर्फ़ कैप्टन मार्वल ऐसी फ़िल्म है, जिसने इस वीकेंड में हर दिन डबल डिजिट में कमाई की है.


कैप्टन मार्वल को लेकर भारतीय दर्शकों के बीच भी काफ़ी हाइप थी. अगले महीने रिलीज़ हो रही एवेंजर्स एंड गेम से कैप्टन मार्वल का कनेक्शन होने के कारण फ़िल्म चर्चा में रही है. दुनियाभर के एवेंजर्स फैंस को इसका इंतज़ार था.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जब फ़िल्म सिनेमाघरों में उतरी तो दर्शक टूट पड़े. फ़िल्म ने पहले दिन ₹13.01 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि इसके साथ रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फ़िल्म बदला को सिर्फ़ ₹5.04 करोड़ मिले.


वहीं, लुका छुपी (दूसरा हफ़्ता) को ₹3.15 करोड़ और टोटल धमाल (तीसरा हफ़्ता) को ₹1.76 करोड़ ही मिल सके. शनिवार को सभी फ़िल्मों के कलेक्शंस बढ़े, मगर कैप्टन मार्वल ने यहां भी बाज़ी मारी. ट्रेड जानकारों के मुताबिक़ शनिवार को हॉलीवुड फ़िल्म ने लगभग ₹14.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.


वहीं, बदला को लगभग ₹9 करोड़ मिले. वहीं, लुका छुपी को लगभग ₹5 करोड़ और टोटल धमाल को लगभग ₹3 करोड़ ही मिल सके. कैप्टन मार्वल रिलीज़ के दो दिनों में लगभग ₹27.11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.


ज़ाहिर है कि इस रफ़्तार से फ़िल्म ओपनिंग वीकेंड में ₹40 करोड़ के आसपास रकम जमा कर लेगी. भारत में किसी हॉलीवुड फ़िल्म का यह दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड हो सकता है. टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट की टॉपर एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर है.


कैप्टन मार्वल, एवेंजर्स के सुपर हीरोज़ में सबसे ताक़तवर है. पर्दे पर इस किरदार को ब्री लार्सन ने निभाया है. एवेंजर्स की टीम को इकट्ठा करने वाले निक फ्यूरी के किरदार में सैमुअल जैक्सन हैं.

KEYWORDS: mahira khan, Pakistani actors, IAF air strike, pakistan retaliate, mahira khan on air strike, pakistan india war, pak actors on IAF air strike, attack on balakot, jaish-e-mohammed, shah rukh khan, raees actor mahira khan, karan johar

Pak Actor Mahira Khan on IAF air strike: Nothing Uglier than a WAR

DESCRIPTION: In the wake of escalating tension between India and Pakistan, Pakistani actress Mahira Khan says there is nothing uglier than a war, and hopes better sense will prevail. Her tweet was a response to a thread on the Twitter wall of Fatima Bhutto, author and grand-daughter of former Pakistan Prime Minister Zulfikar Ali Bhutto.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.