लॉस एंजेलिसः के-पॉपस्टार्स बीटीएस ने पहली बार ग्रैमी 2020 में परफॉर्मेस देकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार है जब किसी कोरियाई ग्रुप ने अमेरिकी अवॉर्ड शो में परफॉर्म किया हो. उन्होंने यहां रविवार रात को रैपर लिल नेस एक्स के साथ परफॉर्म किया.
आरएम, जे होप, सुगा, जंग कूक, जिमीन, जिन और वी 'ऑल्ड टाउन रोड' के दूसरे भाग में नजर आए.
हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आरएम, जे होप, सुगा 'सियोल टाउन रोड' के कारण सुर्खियों में छा गए.
पढ़ें- अलंकृता सहाय और अनु अग्रवाल ने मासिक धर्म और सीएए पर रखी अपनी राय
साल 2020 के ग्रैमी अवॉर्ड्स की कुछ और हाइलाइट्स में से एक यह भी रहा कि सिंगिंग स्टार्स ने बास्केटबॉल लेजेंड कोबी ब्रायंट को अपने अपने स्टाइल में श्रद्धांजलि पेश की.
टीनएज म्यूजिक स्टार बिली ईलिश ने इवेंट के चारों बड़े खिताब अपने नाम किए. जिनमें बेस्ट एल्बम, बेस्ट रिकॉर्डिंग, बेस्ट सॉन्ग और बेस्ट न्यू आर्टिस्ट का सम्मान शामिल था.
प्रियंका चोपड़ा भी अपने चित-परिचित स्टाइलिश अवतार में अपने पति निक जोनास के साथ ग्रैमी के रेड कार्पेट पर पहुंची. उनके स्टाइल को देखकर फैंस चकित रह गए थे. अभिनेत्री ने भी बास्केटबॉल स्टार को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी थी.
प्रियंका ने अपने नाखुनों को पेंट किया था जिसमें से एक नाखून पर उन्होंने नंबर 24 लिखा, जो कि ब्रायंट के टी-शर्ट का नंबर था.
इनपुट्स- आईएएनएस