ETV Bharat / sitara

ब्रूनो गैंज ने दुनिया को कहा अलविदा, निभा चुके हैं एडोल्फ हिटलर का किरदार - डाउनफॉल

ज्यूरिख: फिल्म 'डाउनफॉल' में एडोल्फ हिटलर का किरदार निभा चुके महान अभिनेता ब्रूनो गैंज का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

PC-Social Media
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 10:58 PM IST

गैंज के एजेंट ने शनिवार को अभिनेता के निधन की खबर की घोषणा की. वह आंतों के कैंसर से जूझ रहे थे.

स्विस अभिनेता ने 2004 में जर्मनी के तानाशाह का किरदार निभाकर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल की थी. वह जर्मन भाषी अभिनेताओं को मिलने वाले सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार इफ्लैंड रिंग भी पा चुके थे.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में गैंज ने 'द माक्र्विस ऑफ ओ' में भूमिका मिलने से पहले एक पुस्तक विक्रेता और एक चिकित्सा-सहायक के रूप में भी काम किया था. फिल्म को 1976 में कान्स में विशेष पुरस्कार मिला था.

जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास ने गैंज के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, "हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण अभिनेताओं में से एक चले गए, उनका शानदार काम हमेशा रहेगा. हम ब्रूनो गैंज के परिवार और दोस्तों के साथ शोकाकुल हैं."

गैंज के एजेंट ने शनिवार को अभिनेता के निधन की खबर की घोषणा की. वह आंतों के कैंसर से जूझ रहे थे.

स्विस अभिनेता ने 2004 में जर्मनी के तानाशाह का किरदार निभाकर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल की थी. वह जर्मन भाषी अभिनेताओं को मिलने वाले सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार इफ्लैंड रिंग भी पा चुके थे.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में गैंज ने 'द माक्र्विस ऑफ ओ' में भूमिका मिलने से पहले एक पुस्तक विक्रेता और एक चिकित्सा-सहायक के रूप में भी काम किया था. फिल्म को 1976 में कान्स में विशेष पुरस्कार मिला था.

जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास ने गैंज के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, "हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण अभिनेताओं में से एक चले गए, उनका शानदार काम हमेशा रहेगा. हम ब्रूनो गैंज के परिवार और दोस्तों के साथ शोकाकुल हैं."

Intro:Body:

ज्यूरिख: फिल्म 'डाउनफॉल' में एडोल्फ हिटलर का किरदार निभा चुके महान अभिनेता ब्रूनो गैंज का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

गैंज के एजेंट ने शनिवार को अभिनेता के निधन की खबर की घोषणा की. वह आंतों के कैंसर से जूझ रहे थे.

स्विस अभिनेता ने 2004 में जर्मनी के तानाशाह का किरदार निभाकर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल की थी. वह जर्मन भाषी अभिनेताओं को मिलने वाले सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार इफ्लैंड रिंग भी पा चुके थे.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में गैंज ने 'द माक्र्विस ऑफ ओ' में भूमिका मिलने से पहले एक पुस्तक विक्रेता और एक चिकित्सा-सहायक के रूप में भी काम किया था. फिल्म को 1976 में कान्स में विशेष पुरस्कार मिला था.

जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास ने गैंज के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, "हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण अभिनेताओं में से एक चले गए, उनका शानदार काम हमेशा रहेगा. हम ब्रूनो गैंज के परिवार और दोस्तों के साथ शोकाकुल हैं."




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.