वॉशिंगटनः कई हॉलीवुड फिल्मों और इवेंट की तरह ही डिजनी ने भी अपनी आगामी सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक विडो' की रिलीज को कोरोना वायरस की वजह से बदलने का फैसला लिया है.
मार्वल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 30 अप्रैल को इंडिया में और 1 मई को यूएसए में रिलीज होने वाली थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कारलेट जोहानसन स्टारर सुपरहीरो फिल्म की रिलीज को बिना किसी अगली तारीख के स्थगित कर दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना वायरस : संघर्ष से लड़ रहे परिवारों के लिए आयुष्मान ने लिखी यह कविता
केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी 'ब्लैक विडो' कोरोना वायरस की वजह से स्थगित होने वाली हालिया फिल्म है.
स्टूडियो ने पहले ही फास्ट एंड फ्यूरियस की आगामी फिल्म 'एफ 9' की रिलीज को इस साल मई से बढ़ाकर अगले साल अप्रैल में कर दिया है, वहीं पैरामाउंट स्टूडियो ने 'ए क्वाइट प्लेस 2' की रिलीज में सिर्फ 8 दिन की तब्दीली की है.
'ब्लैक विडो' के अलावा डिजनी ने पहले 'मुलान', 'न्यू म्यूटेनेंट्स' और 'एंटलर्स' की रिलीज में तब्दीलियां की हैं. कोविड-19 की वजह से डेनियल क्रेग स्टार आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज को भी अप्रैल से सीधे नवंबर कर दिया गया है.
इस दौरान फेमस बैंड 'द रोलिंग स्टोन्स' को भी अपने उत्तरी अमिरीकी टूर को रद्ध करना पड़ा है.
(इनपुट्स- एएनआई)