ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस प्रभाव : 'ब्लैक विडो' की रिलीज में देरी, सिडनी फिल्म फेस्टिवल हुआ कैंसिल - सिडनी फिल्म फेस्टिवल कैंसिल

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से स्कारलेट जोहानसन स्टारर 'ब्लैक विडो' की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है. केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी फिल्म पहले 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. वहीं सिडनी फिल्म फेस्टिवल 2020 के आयोजकों ने इस साल फेस्टिवल को कैंसिल करने का फैसला लिया है.

ETVbharat
कोरोना वायरस प्रभाव : 'ब्लैक विडो' की रिलीज में देरी, सिडनी फिल्म फेस्टिवल हुआ कैंसिल
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 4:20 PM IST

वॉशिंगटनः कई हॉलीवुड फिल्मों और इवेंट की तरह ही डिजनी ने भी अपनी आगामी सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक विडो' की रिलीज को कोरोना वायरस की वजह से बदलने का फैसला लिया है.

मार्वल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 30 अप्रैल को इंडिया में और 1 मई को यूएसए में रिलीज होने वाली थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कारलेट जोहानसन स्टारर सुपरहीरो फिल्म की रिलीज को बिना किसी अगली तारीख के स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : संघर्ष से लड़ रहे परिवारों के लिए आयुष्मान ने लिखी यह कविता

केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी 'ब्लैक विडो' कोरोना वायरस की वजह से स्थगित होने वाली हालिया फिल्म है.

स्टूडियो ने पहले ही फास्ट एंड फ्यूरियस की आगामी फिल्म 'एफ 9' की रिलीज को इस साल मई से बढ़ाकर अगले साल अप्रैल में कर दिया है, वहीं पैरामाउंट स्टूडियो ने 'ए क्वाइट प्लेस 2' की रिलीज में सिर्फ 8 दिन की तब्दीली की है.

'ब्लैक विडो' के अलावा डिजनी ने पहले 'मुलान', 'न्यू म्यूटेनेंट्स' और 'एंटलर्स' की रिलीज में तब्दीलियां की हैं. कोविड-19 की वजह से डेनियल क्रेग स्टार आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज को भी अप्रैल से सीधे नवंबर कर दिया गया है.

इस दौरान फेमस बैंड 'द रोलिंग स्टोन्स' को भी अपने उत्तरी अमिरीकी टूर को रद्ध करना पड़ा है.

(इनपुट्स- एएनआई)

वॉशिंगटनः कई हॉलीवुड फिल्मों और इवेंट की तरह ही डिजनी ने भी अपनी आगामी सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक विडो' की रिलीज को कोरोना वायरस की वजह से बदलने का फैसला लिया है.

मार्वल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 30 अप्रैल को इंडिया में और 1 मई को यूएसए में रिलीज होने वाली थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कारलेट जोहानसन स्टारर सुपरहीरो फिल्म की रिलीज को बिना किसी अगली तारीख के स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें- कोरोना वायरस : संघर्ष से लड़ रहे परिवारों के लिए आयुष्मान ने लिखी यह कविता

केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी 'ब्लैक विडो' कोरोना वायरस की वजह से स्थगित होने वाली हालिया फिल्म है.

स्टूडियो ने पहले ही फास्ट एंड फ्यूरियस की आगामी फिल्म 'एफ 9' की रिलीज को इस साल मई से बढ़ाकर अगले साल अप्रैल में कर दिया है, वहीं पैरामाउंट स्टूडियो ने 'ए क्वाइट प्लेस 2' की रिलीज में सिर्फ 8 दिन की तब्दीली की है.

'ब्लैक विडो' के अलावा डिजनी ने पहले 'मुलान', 'न्यू म्यूटेनेंट्स' और 'एंटलर्स' की रिलीज में तब्दीलियां की हैं. कोविड-19 की वजह से डेनियल क्रेग स्टार आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की रिलीज को भी अप्रैल से सीधे नवंबर कर दिया गया है.

इस दौरान फेमस बैंड 'द रोलिंग स्टोन्स' को भी अपने उत्तरी अमिरीकी टूर को रद्ध करना पड़ा है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.