लॉस एंजिलस : मार्वल की आगामी फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर' की शूटिंग 2022 की शुरुआत में फिर से शुरू होगी. शूटिंग को अभिनेत्री लेटिटिया राइट के घायल हो जाने के बाद रोक दिया गया था.
इस मूवी में लेटिटिया राइट जीनियस इंवेंटर शुरी की भूमिका निभा रही हैं. जानकारी के अनुसार अब वह अपनी चोट से उबर रही हैं जिससे शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है.
राइट उस समय घायल हो गई थी जब वह बोस्टन में एक स्टंट रिग से जुड़े सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थी.
पढ़ें :- 'ब्लैक पैंथर' में बेजोड़ अभिनय करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का निधन
राइट की ओर से एक प्रतिनिधि ने बताया, लेटिटिया के 2022 की शुरूआत में काम पर लौटने की उम्मीद है. यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.
'ब्लैक पैंथर' की कास्ट में दानई गुरिरा, डैनियल कालुया, विंस्टन ड्यूक, लुपिता न्योंगो, फ्लोरेंस कसुम्बा और एंजेला बैसेट शामिल हैं.
(आईएएनएस)