लंदन : ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (British Academy of Film and Television Arts) ने सोमवार को बाफ्टा अवार्ड 2022 (BAFTA 2022) की घोषणा की है. एकेडमी ने बाफ्टा अवॉर्ड के लिए 13 मार्च, 2022 की तारीख तय की है.
मीडिया के मुताबिक, आयोजन का प्रसारण ब्रिटेन के बीबीसी वन चैनल पर किया जाएगा. कोरोना वायरस के कारण इस साल बाफ्टा अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन मार्च की बजाय अप्रैल में किया गया था.
बाफ्टा अवार्ड के आयोजन स्थाल की अभी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस प्रतिष्ठित अवार्ड के आयोजन आइकोनिक रॉयल एल्बर्ट हॉल में किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : योग कर फिट रहते हैं ये पांच बॉलीवुड स्टार्स, फिटनेस में हैं सब दमदार
बता दें, बाफ्टा अवार्ड 2021 में क्लो झाओ को फिल्म 'नॉमडलैंड' (Nomadland) के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था. वहीं, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए बाफ्टा पुरस्कार से नवाजा गया था. फिल्म 'फादर' में अपने शानदार अभिनय के लिए अभिनेता एंथनी हॉपकिंस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था.
ब्रिटिश एकेडमी ने कहा कि फिल्म पुरस्कार 2022 के लिए समय और पात्रता विवरण का एलान नियत समय पर किया जाएगा.