लॉस एंजेलिस: फिल्मकार जेम्स कैमरून अवतार फ्रेंचाइजी की बहुप्रतीक्षित सीक्वल की रिलीज में एक साल की देरी से काफी निराश हैं.
हालांकि कैमरून ने निश्चित रूप से यह वादा किया है कि फिल्म के इंतजार का फल मीठा होगा और यह दर्शकों की 'उम्मीदों पर' खरी उतरेगी.
कैमरून की 'अवतार' फ्रेंचाइजी के सीक्वल साल 2022 से हर दूसरे दिसंबर में प्रीमियर होंगे.
सीक्वल की रिलीज की तारीखें हैं, 'अवतार 2' 16 दिसंबर 2022 को, 'अवतार 3' 20 दिसंबर 2024 को, 'अवतार 4' 18 दिसंबर 2026 को, 'अवतार 5' 22 दिसंबर, 2028 को होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'अवतार 2', इस फ्रेंचाइजी के पहली फिल्म के रिलीज को 13 साल बाद आएगी.
रिपोर्ट के अनुसार, कैमरून ने महामारी के कारण रिलीज में देरी होने संबंधी एक पोस्ट को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया था.
उन्होंने कहा, "इस देरी को लेकर मुझसे ज्यादा निराश कोई नहीं है. लेकिन मैं हमारे कलाकारों के अविश्वसनीय प्रदर्शन और असाधारण काम से प्रभावित हूं."
इनपुट-आईएएनएस