ETV Bharat / sitara

मां के निधन से बुरी तरह टूट गई हैं एम्बर हर्ड - Amber Heard

अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड की मां का निधन हो गया है. इस बात की जानकरी एम्बर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर करके दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम आपको हमेशा दिल की गहराई से याद करेंगे.

Amber Heard 'devastated, heartbroken' on mother's death
मां के निधन से बुरी तरह टूट गई हैं एम्बर हर्ड
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:59 PM IST

लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां पैज हर्ड के निधन की खबर साझा करते हुए कहा है कि वह इससे बुरी तरह से टूट गई हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय 'एक्वामैन' स्टार ने इस दुखद खबर को एक भावुक पोस्ट के जरिए शेयर किया, जिसमें विंटेज तस्वीर में दोनों नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने लिखा, "मैं अपनी मां पैज हर्ड के निधन से बुरी तरह से टूट गई हूं. वह खूबसूरत यादें देकर बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं. हम उन्हें हमेशा दिल की गहराई से याद करेंगे."

एम्बर हर्ड ने कहा कि वह वास्तव में उनकी बेटी होने को अपनी खुशकिस्मती मानती हैं.

पढ़ें- सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लेटेस्ट एडिशन को किया जाएगा ऑनलाइन

एम्बर ने अपने बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें वह अपनी मां की गोद में हैं और बैकग्राउंड में उनके पिता डेविड हर्ड भी नजर आ रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां पैज हर्ड के निधन की खबर साझा करते हुए कहा है कि वह इससे बुरी तरह से टूट गई हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय 'एक्वामैन' स्टार ने इस दुखद खबर को एक भावुक पोस्ट के जरिए शेयर किया, जिसमें विंटेज तस्वीर में दोनों नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने लिखा, "मैं अपनी मां पैज हर्ड के निधन से बुरी तरह से टूट गई हूं. वह खूबसूरत यादें देकर बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं. हम उन्हें हमेशा दिल की गहराई से याद करेंगे."

एम्बर हर्ड ने कहा कि वह वास्तव में उनकी बेटी होने को अपनी खुशकिस्मती मानती हैं.

पढ़ें- सिडनी फिल्म फेस्टिवल के लेटेस्ट एडिशन को किया जाएगा ऑनलाइन

एम्बर ने अपने बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें वह अपनी मां की गोद में हैं और बैकग्राउंड में उनके पिता डेविड हर्ड भी नजर आ रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.