लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री एलिसिया सिल्वरस्टोन का कहना है कि उनके नौ साल के बेटे बेयर ने कभी भी एंटीबायोटिक्स नहीं ली है और वह खुश हैं कि उनका बेटा स्वस्थ है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह स्वास्थ्य का एक ऐसा उदाहरण है. वह एक प्लांट-बेस्ड बच्चा है.
उन्होंने कहा, नौ साल में कभी एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत नहीं पड़ी और न ही कभी किसी तरह के चिकित्सकीय हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी. ज्यादातर बच्चों में कान के कई संक्रमण हैं, वे हर समय दवा ले रहे हैं. मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं उसे यह नहीं दूंगी. मैं बस कह रही हूं कि उसे इसकी जरूरत नहीं है.
वास्तव में, उनका बेटा सिर्फ दो बार अस्वस्थ रहा है.
पढ़ें: रेस्तरां से ज्यादा सुरक्षित हैं फिल्म थिएटर : सोनी राजदान
अभिनेत्री ने कहा, यह एक ऐसा बच्चा है जो अपने जीवन में दो बार बीमार रहा है. दो बार के लिए जैसे, कुछ घंटे के लिए उसने कहा, मम्मी मुझे अच्छा नहीं लग रहा है. मैं लेटने जा रहा हूं. अपने पूरे जीवन में बस दो बार ऐसा किया है.
उन्होंने कहा, वह अभी बहुत स्वस्थ है. मैं बस इसे दुनिया के साथ साझा करना चाहती हूं. इसलिए लोग देख सकते हैं कि एक प्लांट-बेस्ड बच्चा वास्तव में स्वस्थ है. ऐसा नहीं है कि वे बस ठीक कर रहे हैं. वे बेहतर कर सकते हैं.