मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स की फैन फोलोइंग की बात की जाएं तो हमेशा इनके फैन्स इन्हें इम्प्रेस करने के लिए कुछ स्पेशल करते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी ये स्पेशल ट्रीटमेंट स्टेप्स के लिए भारी पड़ जाता है. हाल ही में कुछ ऐसा माइली सायरस के साथ हुआ.
जी हां...हॉलीवुड ऐक्ट्रेस और सिंगर माइली सायरस को हाल ही में एक सनकी फैन का सामना करना पड़ा. वह जब स्पैन के बार्सिलोना शहर में अपने पति लियाम हेम्सवर्थ के साथ होटेल से बाहर निकलीं तो एक फैन ने उन्हें न सिर्फ जबरन पकड़ लिया बल्कि उन्हें किस भी किया.
सूत्रों के मुताबिक माइली बार्सिलोना में परफॉर्मेंस के लिए पहुंची थीं. वह जब पति लियाम के साथ रविवार को होटेल से बाहर निकलीं तो मीडिया और फैन्स ने उन्हें घेर लिया. इस भीड़ में से उन्हें निकालने के लिए बॉडीगॉर्ड्स को बीच में आना पड़ा.
जब यह स्टार कपल भीड़ में से रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ रहा था तभी एक शख्स ने माइली को बालों से पकड़ा और अपनी ओर खींचते हुए उन्हें जबरन किस कर दिया. माइली ने शख्स को धक्का देते हुए खुद से दूर किया.
इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे इंसिडेंट के बाद लियाम ने प्रटेक्टिव होते हुए पत्नी माइली को अपनी ओर खींच लिया और फिर उन्हें फैन्स से दूर करना शुरू कर दिया.
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने माइली को जबरन किस वाले शख्स की जमकर आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने ऐक्ट्रेस के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और बॉडीगार्ड्स को ज्यादा अलर्ट रहने की भी सलाह दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">