ETV Bharat / sitara

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे : कंगना ने फैंस से की 'जजमेंटल है क्या' देखने की अपील

आज यानी 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है. ऐसे में इस मौके पर कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से उनकी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' देखने की अपील की है.

World Mental Health Day, Kangana Ranaut urges people to watch Judgementall Hai Kya
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे : कंगना ने फैंस से की 'जजमेंटल है क्या' देखने की अपील
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:51 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे) के मौके पर उन्होंने लोगों से अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' देखने की अपील की.

अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हमनें जो फिल्म बनाई थी, उसे डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों द्वारा अदालत में खींचा गया था, मीडिया प्रतिबंध के बाद, मार्केटिंग जटिलताओं की वजह से फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म का नाम बदल दिया गया, लेकिन ये एक अच्छी फिल्म है, आज इसे देखें.'

कंगना द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

कंगान इस वीडियो में कहते सुनाई दे रही हैं कि दुनिया मुझे मेंटल कहती है. शायद वो मुझे समझ नहीं पाते हैं या जिन्हें हम नहीं समझ पाते हैं, वही मेंटल होते हैं. मेरी दुनिया सबसे अलग है, कितनी अलग है ये मुझे नहीं पता, मगर जैसी भी है मुझे पसंद हैं और मैं सिर्फ अपने हिस्से का जीना चाहती हूं.

  • The film that we made for Mental Health awareness was dragged to the court by those who run depression ki dukan, after media ban, name of the film was changed just before the release causing marketing complications but it’s a good film, do watch it today #WorldMentalHealthDay https://t.co/uaB1FKNIoH

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : 15 अक्‍टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, दोबारा रिलीज की जाएगी पीएम मोदी की बायोपिक

बता दें कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी और निर्माण एकता कपूर ने किया है. इस फिल्म में राजकुमार राव, कंगना रनौत, अमायरा दस्तूर और जिम्मी शेरगिल मुख्य किरदार में नजर आए थे.

फिल्म पिछले साल 26 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे) के मौके पर उन्होंने लोगों से अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' देखने की अपील की.

अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हमनें जो फिल्म बनाई थी, उसे डिप्रेशन की दुकान चलाने वालों द्वारा अदालत में खींचा गया था, मीडिया प्रतिबंध के बाद, मार्केटिंग जटिलताओं की वजह से फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म का नाम बदल दिया गया, लेकिन ये एक अच्छी फिल्म है, आज इसे देखें.'

कंगना द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

कंगान इस वीडियो में कहते सुनाई दे रही हैं कि दुनिया मुझे मेंटल कहती है. शायद वो मुझे समझ नहीं पाते हैं या जिन्हें हम नहीं समझ पाते हैं, वही मेंटल होते हैं. मेरी दुनिया सबसे अलग है, कितनी अलग है ये मुझे नहीं पता, मगर जैसी भी है मुझे पसंद हैं और मैं सिर्फ अपने हिस्से का जीना चाहती हूं.

  • The film that we made for Mental Health awareness was dragged to the court by those who run depression ki dukan, after media ban, name of the film was changed just before the release causing marketing complications but it’s a good film, do watch it today #WorldMentalHealthDay https://t.co/uaB1FKNIoH

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : 15 अक्‍टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, दोबारा रिलीज की जाएगी पीएम मोदी की बायोपिक

बता दें कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी और निर्माण एकता कपूर ने किया है. इस फिल्म में राजकुमार राव, कंगना रनौत, अमायरा दस्तूर और जिम्मी शेरगिल मुख्य किरदार में नजर आए थे.

फिल्म पिछले साल 26 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.