हैदराबादः एक्टर विजय देवरकोंडा की नई तेलुगू फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टाइटल बताते हुए मंगलवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है.
क्रांति माधव द्वारा डायरेक्टेड 'वर्ल्ड फेमस लवर' में राशी खन्ना, कैथरीन टेरेसा, ऐश्वर्या राजेश और इसाबेले लीट भी लीड रोल्स में नजर आएंगी.
के.ए. वालाभा द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म के पोस्टर में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.
पढ़ें- विजय देवरकोंडा बनने वाले हैं प्रोड्यूसर, अनाउंस की पहली फिल्म
पिछली बार डियर कॉमरेड में स्टूडेंट लीडर का किरदार निभाने वाले विजय इस फिल्म में ट्रेवलर का रोल निभाएंगे. फिल्म का म्यूजिक गोपी सुंदर ने दिया है.वर्ल्ड फेमस लवर के खत्म होने के साथ ही विजय डायरेक्टर पूरी जगन्नाद्ध के साथ फाइटर में काम करना शुरू करेंगे.