ETV Bharat / sitara

ऑस्कर 2022: थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ की पत्नी का आया रिएक्शन, कही ये बात

ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में थप्पड़ कांड के बाद अब हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट ने चुप्पी तोड़ी है. जानिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर क्या कहा है.

will smith
ऑस्कर 2022
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:38 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:43 AM IST

हैदराबाद : 94वें अकेडमी अवॉर्ड (Oscars 2022) अपने समापन के बाद भी चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह है हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ का मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में एक कॉमेडियन को ऑनस्टेज थप्पड़ मारना. यह खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल चुकी है. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ रखी है. हालांकि विल स्मिथ को अपने किए पर पछतावा है और उन्होंने इसके लिए कॉमेडियन क्रिस रॉक से माफी भी मांग ली है. इधर, जिसकी वजह से यह घटना घटी वो हैं विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिकेंट और उन्होंने इस पूरे मामले के बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.

जेडा पिंकेट ने क्या कहा?

जेडा पिंकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर एक पोस्ट साझा किया है. यह पोस्ट अब उस थप्पड़ कांड की तरह ही वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘ये हीलिंग का मौसम है और इसलिए ही मैं यहां हूं.’ जेडा के इस पोस्ट को थप्पड़ कांड से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें, घटना के वक्त जेडा ने समारोह के दौरान थप्पड़ कांड पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

will smith
जेडा पिंकेट का पोस्ट

क्रिस रॉक ने क्या जोक किया था?

दरअसल, क्रिस रॉक ने अवॉर्ड शो के दौरान भरी सभा में विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन का मजाक बनाया था. बता दें, क्रिस रॉक ने आई डेमी मूर की फिल्म ‘जीआई जेन’ (1997) का जिक्र करते हुए कहा था कि अब जेडा 'जीआई जेन 2' का इंतजार नहीं कर सकती. बस इसी बात पर विल स्मिथ ने अपना आपा खो दिया और स्टेज पर जाकर रॉक को थप्पड़ जड़ दिया, हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

जेडा पिंकेट को कोई बीमारी है?

बता दें, जेडा पिंकेट सफल हॉलीवुड अभिनेत्री हैं. फिलहाल वह एक एलोपीशिया नामक बीमारी की शिकार हैं. इस बारे में पिंकेट 2018 में ही सोशल मीडिया पर आकर बता चुकी हैं. एलोपीशिया बीमारी में लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं या फिर यह कहें कि इस बीमारी में गुच्छे की तरह बाल गिरने लगते हैं. वैसे आम लोगों में 50 से 100 बाल रोजाना झड़ते हैं. एलोपीशिया एक ऑटो इम्यून डिसीज है. इस बीमारी में शरीर के हर अंग के बाल झड़ने लगते हैं.

ये भी पढे़ं : Will Smith को लौटाना होगा ऑस्कर! होस्ट को मुक्का मारना पड़ गया महंगा?

हैदराबाद : 94वें अकेडमी अवॉर्ड (Oscars 2022) अपने समापन के बाद भी चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह है हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ का मनोरंजन की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में एक कॉमेडियन को ऑनस्टेज थप्पड़ मारना. यह खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल चुकी है. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ रखी है. हालांकि विल स्मिथ को अपने किए पर पछतावा है और उन्होंने इसके लिए कॉमेडियन क्रिस रॉक से माफी भी मांग ली है. इधर, जिसकी वजह से यह घटना घटी वो हैं विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिकेंट और उन्होंने इस पूरे मामले के बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.

जेडा पिंकेट ने क्या कहा?

जेडा पिंकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर एक पोस्ट साझा किया है. यह पोस्ट अब उस थप्पड़ कांड की तरह ही वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘ये हीलिंग का मौसम है और इसलिए ही मैं यहां हूं.’ जेडा के इस पोस्ट को थप्पड़ कांड से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें, घटना के वक्त जेडा ने समारोह के दौरान थप्पड़ कांड पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

will smith
जेडा पिंकेट का पोस्ट

क्रिस रॉक ने क्या जोक किया था?

दरअसल, क्रिस रॉक ने अवॉर्ड शो के दौरान भरी सभा में विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन का मजाक बनाया था. बता दें, क्रिस रॉक ने आई डेमी मूर की फिल्म ‘जीआई जेन’ (1997) का जिक्र करते हुए कहा था कि अब जेडा 'जीआई जेन 2' का इंतजार नहीं कर सकती. बस इसी बात पर विल स्मिथ ने अपना आपा खो दिया और स्टेज पर जाकर रॉक को थप्पड़ जड़ दिया, हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

जेडा पिंकेट को कोई बीमारी है?

बता दें, जेडा पिंकेट सफल हॉलीवुड अभिनेत्री हैं. फिलहाल वह एक एलोपीशिया नामक बीमारी की शिकार हैं. इस बारे में पिंकेट 2018 में ही सोशल मीडिया पर आकर बता चुकी हैं. एलोपीशिया बीमारी में लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं या फिर यह कहें कि इस बीमारी में गुच्छे की तरह बाल गिरने लगते हैं. वैसे आम लोगों में 50 से 100 बाल रोजाना झड़ते हैं. एलोपीशिया एक ऑटो इम्यून डिसीज है. इस बीमारी में शरीर के हर अंग के बाल झड़ने लगते हैं.

ये भी पढे़ं : Will Smith को लौटाना होगा ऑस्कर! होस्ट को मुक्का मारना पड़ गया महंगा?

Last Updated : Mar 30, 2022, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.