ETV Bharat / sitara

जब श्रुति हासन ने उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर चलाया ट्रक

अभिनेत्री श्रुति हासन आगामी फिल्म 'यारा' में नजर आने वाली है. फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें ट्रक चलाना पड़ा था. श्रुति ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि यह सब कितना मुश्किल होने के साथ-साथ मजेदार भी रहा.

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:18 AM IST

Shruti Haasan drove a truck
Shruti Haasan drove a truck

मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन ने हाल ही में अपने द्वारा ट्रक चलाने के शानदार अनुभव को साझा किया और यह स्वीकार किया कि वह ड्राइवरों में सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं.

श्रुति को अपनी आगामी डिजिटल फिल्म 'यारा' में एक दृश्य के लिए ट्रक चलाना पड़ा था और उसके बाद जो कुछ हुआ वह मजेदार था, जिसे उन्होंने साझा किया.

श्रुति ने कहा, "बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन मैं एक अच्छी ड्राइवर नहीं हूं."

वहीं उन्होंने घटना को याद करते हुए कहा, "स्टंट टीम काफी मददगार थी और उनमें से एक मेरे पीछे क्लच और गियर शिफ्ट करने के लिए बैठा था. मैं वास्तव में उसे साधुवाद देती हूं, क्योंकि यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. यह सच में मजेदार था, मैं एक पहाड़ पर ट्रक चलाने की कोशिश कर रही थी और वह भी उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर ट्रक चलाना एक कठिन काम था."

Read More: 'यारा' का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज, एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे विद्युत और श्रुति

'यारा' में श्रुति के साथ विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बासुमतारी और संजय मिश्रा हैं.

यह जी 5 पर फ्रेंडशिप डे यानी 30 जुलाई को रिलीज होगी. तिग्मांशु धुलिया निर्देशित यह फिल्म फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' का बॉलीवुड रीमेक है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन ने हाल ही में अपने द्वारा ट्रक चलाने के शानदार अनुभव को साझा किया और यह स्वीकार किया कि वह ड्राइवरों में सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं.

श्रुति को अपनी आगामी डिजिटल फिल्म 'यारा' में एक दृश्य के लिए ट्रक चलाना पड़ा था और उसके बाद जो कुछ हुआ वह मजेदार था, जिसे उन्होंने साझा किया.

श्रुति ने कहा, "बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन मैं एक अच्छी ड्राइवर नहीं हूं."

वहीं उन्होंने घटना को याद करते हुए कहा, "स्टंट टीम काफी मददगार थी और उनमें से एक मेरे पीछे क्लच और गियर शिफ्ट करने के लिए बैठा था. मैं वास्तव में उसे साधुवाद देती हूं, क्योंकि यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. यह सच में मजेदार था, मैं एक पहाड़ पर ट्रक चलाने की कोशिश कर रही थी और वह भी उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर ट्रक चलाना एक कठिन काम था."

Read More: 'यारा' का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज, एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे विद्युत और श्रुति

'यारा' में श्रुति के साथ विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बासुमतारी और संजय मिश्रा हैं.

यह जी 5 पर फ्रेंडशिप डे यानी 30 जुलाई को रिलीज होगी. तिग्मांशु धुलिया निर्देशित यह फिल्म फ्रेंच फिल्म 'गैंग स्टोरी' का बॉलीवुड रीमेक है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.